Site icon News Ganj

लुलु मॉल विवाद पर सीएम योगी सख्त, प्रशासन को दिए ये निर्देश

CM Yogi

CM Yogi

लखनऊ: राजधानी लखनऊ का लुलु मॉल इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। लुलु मॉल के भीतर नमाज पढ़ने को लेकर हुए विवाद के कई हिंदू संगठन हनुमान चालीसा पाठ करने को लेकर जिद कर रहे है। इसके बाद से विवाद और बढ़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने इस मामले में सख्ती दिखाई है। विवाद करने वाले बदमाशों के साथ सख्ती से निपटा जाना चाहिए।

सख्त संदेश देते हुए सीएम योगी ने कहा कि, लुलु मॉल में लोगो की आवाजाही को बाधित करने के लिए कुछ लोग प्रदर्शन व अनावश्यक टिप्पणी कर रहे है, ऐसे लोगो से सख्ती से पेश आने के लिए प्रशासन को निर्देश दिए है। सीएम योगी ने लखनऊ प्रशासन से कहा कि, इस मामले को बहुत गंभीरता से लेते हुए उपद्रव करने की कोशिश करने वाले बदमाशों के साथ सख्ती से निपटा जाना चाहिए।

गौरतलब है कि कि लखनऊ के लुलु मॉल को यूपी का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल कहा जा रहा है, जब से इस मॉल की शुरुआत हुई, तब से यह चर्चा में बना हुआ है। बता दें कि अबू धाबी मुख्यालय स्थित लुलु समूह की एक शाखा लखनऊ के शहीद पथ पर शुरू की गई। लुलु समूह का नेतृत्व भारतीय मूल के कारोबारी युसूफ अली एमए करते हैं।

रोशन जैकब ने कूडें के निस्तारण और ड्रेन की सफाई को लेकर किया निरीक्षण

 

Exit mobile version