मीरजापुर/लखनऊ। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) से मिलकर निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर की प्रगति के बारे में जानकारी दी।
मुख्यमंत्री (CM Yogi) से निर्माण कार्यों की हर पहलुओं पर चर्चा हुई और वे संतुष्ट दिखे। साथ ही समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि विंध्य कॉरिडोर निर्माण का समय दिसंबर 2023 निर्धारित किया गया था, लेकिन दिसंबर से पहले ही निर्माण पूर्ण कर लिया जाएगा।
दुनिया भर के उद्यमी मान रहे कि योगी जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं
यात्री सुविधाओं का खास ख्याल रखा जाएगा। विंध्य कॉरिडोर निर्माण के साथ पक्का घाट की भी सूरत बदली जाएगी। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर के विकास का भी खाका खींचा जाएगा।