बलरामपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने अपने दो दिवसीय बलरामपुर दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को श्री मां पाटेश्वरी शक्तिपीठ मंदिर, देवीपाटन में पूजा-अर्चना की और मंदिर की गोशाला में गौ सेवा की। उन्होंने मंदिर परिसर में आयोजित धार्मिक गतिविधियों में भाग लिया और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
इससे पहले बुधवार शाम को मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने तुलसीपुर स्थित श्री मां पाटेश्वरी शक्तिपीठ मंदिर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
इस दौरान उन्होंने मंदिर के विकास कार्यों की समीक्षा की और श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए थे। इस दौरान मंदिर के महंत मिथिलेश नाथ योगी सहित अन्य साधु-संत उपस्थित रहे।