Yogi Adityanath

सीएम योगी का कोरोना काल में ट्रेस ,टेस्ट और ट्रीट का मंत्र रहा क़ामयाब   

413 0

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का शहरों के कुशल प्रबंधन का परिणाम आने लगा है। वाराणसी स्मार्ट सिटी (Varanasi Smart City) को कोविड-19 के दौरान कुशल प्रबंधन के लिए “कोविड इनोवेशन अवार्ड” (Covid innovation award) से नवाज़ा गया है। इसके अलावा वाराणसी स्मार्ट सिटी को अपनी कुशल कार्यप्रणाली एवं परियोजनाओं के क्रियान्वयन हेतु “स्मार्ट सिटी लीडरशिप अवार्ड” एवं द्वितीय चरण में चयनित होने वाले शहरों में “सिटी अवार्ड” (City award) एवं जल संरक्षण हेतु “वॉटर श्रेणी” में भी पुरस्कृत किया गया है।

शहरी एवं आवास कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा “स्मार्ट सिटी-स्मार्ट अर्बनाइजेशन” कार्यक्रम में आयोजित इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड कांटेस्ट के पुरस्कार वितरण समारोह में सूरत में सोमवार को दिया गया है। पुरस्कार 2020-21 के लिए दिया गया है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कोविड -19 महामारी के दौरान ट्रेस ,टेस्ट और ट्रीट का मंत्र इतना कामयाब रहा है कि, ये लोगों की जीवन बचाने के साथ  जीविका भी बचाया।

खुद योगी आदित्यनाथ कोरोना काल के दौरान कई बार वाराणसी का दौरा किये और काशी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में अधिकारियों  के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिसका परिणाम ये आया है कि वाराणसी स्मार्ट सिटी को कोविड-19 महामारी के दौरान काशी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कण्ट्रोल सेंटर द्वारा कुशल प्रबंधन एवं श्रेष्ठ कार्य करने हेतु “कोविड इनोवेशन अवार्ड” से सम्मानित किया गया है।

कोविड-19 महामारी एवं लॉकडाउन के दौरान काशी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कण्ट्रोल सेंटर, वाराणसी के लिए बतौर “इंटीग्रेटेड वॉर रूम” की तरह काम कर रहा था जहाँ, जिला प्रशासन, आपात सेवाएं, स्वास्थ्य विभाग, टेलीमेडिसिन, नगर निगम सम्बंधित सुविधाएं, खाद्य आपूर्ति, आदि का संयोजन किया गया था। इसके अलावा ज्योग्राफिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम (जी०आई०एस०) द्वारा संक्रमितों की ट्रैकिंग, क्लस्टर मैपिंग आदि का कार्य किया गया।  इसके साथ ही  वाराणसी स्मार्ट सिटी द्वारा ड्रोन से कन्टेनमेंट ज़ोन का सैनिटिज़ेशन एवं दवा डिलीवरी, सेफ काशी एप्प, सिटी सर्विलांस, हॉस्पिटल मॉनिटरिंग आदि के कार्य भी वाराणसी स्मार्ट सिटी अंतर्गत काशी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कण्ट्रोल सेंटर द्वारा किये गए।

सोमवार 18 अप्रैल को सूरत में आयोजित हुए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हरदीप सिंह पुरी ,मंत्री, शहरी एवं आवास कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, श्री कौशल किशोर ,राज्य मंत्री, शहरी एवं आवास कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, दर्शना जारदोश, रेल राज्य मंत्री, भारत सरकार समेत गुजरात सरकार के अन्य मंत्री, व अन्य विशिष्ट जन उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: S. S. Sandhu ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा

पुरस्कार पाने के बाद वाराणसी  नगर आयुक्त/सीईओ, वाराणसी स्मार्ट सिटी, प्रणय सिंह ने बताया की यह अत्यंत हर्ष का विषय है की वाराणसी स्मार्ट सिटी को इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड कांटेस्ट में चार श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया। मुख्य महाप्रबंधक डॉ० डी० वासुदेवन ने इस पुरस्कार को समस्त काशी का पुरस्कार बताया। इस मौके पर वाराणसी स्मार्ट सिटी के  संदीप कुमार (महाप्रबंधक-वित्त एवं लेखा),  शाकम्भरी नंदन सोंथालिया (जनसम्पर्क अधिकारी) एवं डॉ० संतोष त्रिपाठी (प्रबंधक-जी०आई०एस०) मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: चौकी के अंदर प्रभारी लड़ा रहे थे जाम, विधायक को देखते ही उतरा नशा

Related Post

इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होंगे ईडी के अधिकारी राजेश्वर सिंह! विपक्षी नेताओं की जांच में रहे थे आगे

Posted by - August 21, 2021 0
यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ी हुई है, इसी बीच प्रवर्तन निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी राजेश्वर सिंह भाजपा…
Padmabhushan Anil Prakash Josh

कोविड-19 जैसी महामारी का कारण पर्यावरण का दोहन है : पद्मभूषण अनिल प्रकाश जोशी

Posted by - January 15, 2021 0
लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि में शुक्रवार को विवि के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक अध्यक्षता में सेन्टर…
Automatic number plate recognition

ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन कैमरे में क़ैद होगी गाड़ी, तीसरा नेत्र रखेगा अपराधियों पर नजर

Posted by - May 30, 2022 0
वाराणसी। योगी सरकार (Yogi Government) की योजनाएं आम जनता के लिए काफी उपयोगी साबित हो रही है। यूपी को अपराध…