गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की मां सावित्री देवी (Savitri Devi) की एक बार फिर तबीयत बिगड़ गयी है। जिसके बाद उन्हें देहरादून के जॉलीग्रांट अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है। इसी बीच सीएम योगी अपनी मां को देखने के लिए रविवार को गोरखपुर से देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, मां की तबीयत को लेकर सूचना मिलने पर सीएम योगी (CM Yogi) गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर से देहरादून के लिए रवाना हुए हैं। वह दोपहर तक देहरादून पहुंचेंगे और सीधे अस्पताल में अपनी मां से मिलेंगे।
इसके बाद सीएम योगी (CM Yogi) देहरादून से नई दिल्ली के लिए निकलेंगे। उनके करीब सवा तीन बजे के नई दिल्ली पहुंचने की संभावना है। जहां पर यूपी उपचुनाव के संदर्भ में भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है।
अचानक देहरादून के लिए रवाना हुए सीएम योगी, सामने आई ये बड़ी वजह
बता दें कि सीएम योगी (CM Yogi) की 80 वर्षीय मां सावित्री देवी की पहले भी कई बार सेहत बिगड़ चुकी है। बीते जून महीने में उन्हें ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस समय भी सीएम योगी उनसे मिलने पहुंचे थे। हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वहीं, सीएम योगी के आगमन को लेकर उत्तराखंड पुलिस और देहरादून प्रशासन अलर्ट पर है।