गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के शहर गोरखपुर से आज विमान सेवा की शुरूआत हो गई है जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी(CM Yogi) ने किया। उद्घाटन के समय केन्द्रीय विमानन मंत्री हरदेव पुरी भी मौजूद रहें। गोरखपुर क्षेत्रीय उड़ान योजना के तहत रविवार से गोरखपुर से राजधानी लखनऊ के लिए सीधी उड़ान शुरू हो जाएगी। पहली उड़ान को मुख्यमंत्री योगी(CM Yogi) आदित्यनाथ हरी झंडी दिखाया। साथ ही एयरपोर्ट के नए टर्मिनल 26.87 करोड़ की लागत से बनने वाले नए टर्मिनल की आधारशिला भी रखा। टर्मिनल की क्षमता 350 यात्रियों की होगी।
- 350 यात्री क्षमता वाले नए एयरपोर्ट टर्मिनल की आधारशिला भी रखेंगे
- विमान कंपनी स्पाइस जेट दिल्ली के लिए शाम व मुंबई के लिए सुबह की उड़ान भी शुरू करेगा
बता दें कि अब गोरखपुर एवं उसके आस-पास के यात्रियों को दिल्ली और मुंबई के लिए दिन में 4-4 उड़ानों का विकल्प मिलने लगेगा। यही नहीं 12 अप्रैल से गोरखपुर से अहमदाबाद के लिए भी सीधी उड़ान शुरू होगी। इसके लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। लखनऊ के साथ ही दिल्ली के लिए शाम और मुंबई के लिए सुबह की फ्लाइट शुरू होने के बाद अब गोरखपुर एयरपोर्ट से 13 उड़ान होने लगेगी। इनमें गोरखपुर से दिल्ली के लिए इंडिगो की एक, स्पाइस जेट की 2 और एयर इंडिया के अलाइंस एयर की एक सहित 4 फ्लाइट शामिल हैं।