लखनऊ। अयोध्या में बहुप्रतीक्षित श्रीरामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का समारोह है। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने 22 जनवरी को प्रदेश में शिक्षण संस्थाओं में अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही ‘राष्ट्रीय उत्सव’ की संज्ञा देते हुए मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने कहा है कि 22 जनवरी को प्रदेश में मदिरा आदि की दुकानें बंद रखी जाएं।
बता दें कि, अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला (Ramlalla) विराजमान हो रहे हैं और दोपहर 12 बजे के करीब प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त है। इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। देश भर से हजारों वीवीआईपी मेहमानों के यहां पर पहुंचने की उम्मीद है। ऐसे में सरकार किसी भी तरह की सुरक्षा की लापरवाही नहीं चाहती है।
यही नहीं पूरे प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भी इस मौके पर पूजा-पाठ एवं उत्सव के आयोजन होने हैं। ऐसे में सरकार ने एहतियात बरतते हुए स्कूल एवं कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया है।
बता दें कि, मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) अयोध्या दौरे पर पहुंचे, यहां पर उन्होंने श्रीरामलला और हनुमान गढ़ी में दर्शन-पूजन के उपरांत श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
हनुमंतलला के दरबार में पहुंचे सीएम योगी, श्रद्धालुओं ने लगाया जय श्रीराम का जयघोष
मकर संक्रांति के बाद प्रारंभ हो रहे प्राण प्रतिष्ठा के वैदिक अनुष्ठानों की जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री ने समारोह की सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं में तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सभी आवश्यक सहयोग के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके बाद, आयुक्त सभागार में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।