CM Yogi

योगी का राहुल पर निशाना, पहले सांसद सिर्फ वोट लेने आते थे

170 0

अमेठी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुये कहा कि पहले के सांसद यहां सिर्फ चुनाव के समय वोट मांगने के लिये आते थे जबकि केंद्रीय मंत्री एवं मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी नियमित रूप से अपने क्षेत्र के विकास में अहम योगदान दे रही हैं।

सांसद खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित करते हुये श्री योगी (CM Yogi) ने कहा “ पहले के सांसद यहां चुनाव के समय वोट मांगने आते थे।” उन्होने श्रीमती स्मृति ईरानी की तरफ संकेत करते हुए कहा “ आपकी वर्तमान सांसद महीने में, 15 दिन में, हफ्ते में अमेठी आया करती हैं। अमेठी वासियों को किसी ने किसी योजना के माध्यम से जोड़कर उन्हें लाभ पहुंचाने का काम वर्तमान सांसद द्वारा लगातार किया जा रहा है।”

जिले के कौहार स्थित मैदान में आयोजित कार्यक्रम मेंकेंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को प्रशस्त पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही लगभग 613 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया।

सीएम योगी कल करेंगे मिशन शक्ति 4.0 का आगाज, रैली का करेंगे फ्लैग ऑफ

योगी (CM Yogi) ने कहा कि आज देश के युवा खेल और अन्य प्रतिभाओं में दुनिया में नाम कर रहे हैं। इसी कड़ी में अमेठी में आयोजित सांसद खेलकूद प्रतियोगिता भी हिस्सा है। उन्होंने कहा “ हम लोगों के लिए बड़े गर्व की बात है कि इस प्रतियोगिता में एक लाख 11 हजार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।” कार्यक्रम में कार्यक्रम में सांसद मनोज तिवारी और प्रदेश अध्यक्ष भूपेन चौधरी राज्य मंत्री मनकेश्वर श्रवण सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

श्रीमती ईरानी ने बाद में पत्रकारों से अनापौचारिक बातचीत में कहा “ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आदेशानुसार हर ग्राम पंचायत में हमने खेल का आयोजन किया है। उनके जन्मदिन से हमने इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी जिसमें एक लाख 11 हज़ार नौजवान खिलाड़ी एकत्रित हुए। अपनी प्रतिभा के माध्यम से पूरे लोकसभा क्षेत्र के खिलाड़ी आज उपस्थित हैं। मैं इसके लिये प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करती हूं।”

Related Post

नेट बैंकिंग के जरिये विदेश में धन ट्रांसफर करता था सलीम

नेट बैंकिंग के जरिये विदेश में धन ट्रांसफर करता था सलीम

Posted by - March 2, 2021 0
यूपी एसटीएफ द्वारा अयोध्या से गिरफ्तार किये गये नेपाली नागरिक सलीम ने खुलासा किया है कि उसके साथ के कई अन्य नेपालियों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिये बैंक खाता खोलवाकर रुपये लेन-देन कर रहे हैं। ऐसे लोगों ने यूपी के विभिन्न शहरों में यहां की आईडी तक बनवा रखी है। सलीम से पूछताछ के बाद एसटीएफ उसके ऐसे कई नेपाली नागरिकों की तलाश कर रही है। सलीम को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। वह वाट्सएप कॉल के जरिए पाकिस्तान, सऊदी अरब और सूडान के नागरिकों से भी बात भी करता था। उसके पास से फर्जी आधार कार्ड और नेपाली दस्तावेज बरामद हुए थे। शाहजहांपुर में 3 स्कूली छात्राएं लापता यूपी एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि सलीम की गिरफ्तारी के बाद उसके गहन पूछताछ की गयी। पूछताछ में बताया कि उसके साथ नेपाल से आये कई और साथियों ने यूपी के विभिन्न जिलों में फर्जी दस्तावेज तैयार कर विभिन्न बैंकों में खाते खुलवा रखे हैं जिनके जरिये वे लोग रुपये का ट्रांजेक्शन करते हैं। वे लोग नेट बैंकिग के जरिये विदेशों में धन ट्रांसफर कर रहे हैं। सलीम ने ऐसे अपने कई साथियों के नाम पते भी बताए हैं। सलीम से पूछताछ के बाद एसटीएफ ऐसे लोगों के बारे में पता लगाने में जुटी है। नेपाल के बांके जिले के लक्षनपुर, नेपालगंज का रहने वाले मो. सलीम खान को यूपी एसटीएफ ने कल गिरफ्तार किया था। दरअसल, एसटीएफ को काफी समय से सूचना मिल  रही थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति अयोध्या व उसके आस पास के जिलों में अलग-अलग स्थान पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपनी पहचान को छिपाकर रह रहा है। इस सूचना पर एसटीएफ की एक टीम छानबीन में लगायी गयी थी। जांच में पता चला कि ये व्यक्ति नेपाली नागरिक सलीम खान है। उसने अपनी जन्म तिथि व अन्य पहचान छिपाकर फर्जी दस्तावेज से अपना आधार बनवाया है जिसका नम्बर 381360937629 है। उसी आधार पर उसने भारतीय मोबाइल सिम कार्ड लिया है और वर्ष-2016 में श्रावस्ती में इलाहाबाद व इण्डियन बैंक की हेमपुर ब्रांच में खाता संख्या खुलवाया है। यूपी पंचायत चुनाव में इस बार उम्मीदवारों को मिलेंगे ये चिन्ह…
Yogi

बाढ़ प्रभावित जिलों में नहीं सोया कोई भूखा, बांटे गये साढ़े चार लाख लंच पैकेट

Posted by - October 2, 2023 0
लखनऊ। योगी सरकार (Yogi Government) प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों में जनहानि को रोकने में काफी हद तक कामयाब रही…