अम्बिकापुर। मैनपाट में रोपाखार जलाशय के पास तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव (Mainpat Mahotsav) का आयोजन 23 से 25 फरवरी तक किया जा रहा है। तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव (Mainpat Mahotsav) का भव्य शुभारंभ शुक्रवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) के मुख्य आतिथ्य में आयोजित है। शुभारंभ अवसर पर 23 फरवरी को कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री एवं वित्त वाणिज्य कर, आवास एवं पर्यावरण, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री ओपी.चौधरी करेंगें।
महोत्सव (Mainpat Mahotsav) में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में छ.ग. शासन के स्कूल शिक्षा,उच्च शिक्षा,संसदीय कार्य,धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व,पर्यटन एवं संस्कृति विभाग मंत्री बृजमोहन अग्रवाल होंगे। इसी प्रकार प्रमुख अतिथि के रूप में छ.ग. शासन के आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग के मंत्री रामविचार नेताम, महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े।
लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधानसभा क्षेत्र सीतापुर के विधायक रामकुमार टोप्पो, विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा के विधायक प्रबोध मिंज, विधानसभा क्षेत्र अम्बिकापुर के विधायक राजेश अग्रवाल, विधानसभा क्षेत्र भरतपुर सोनहत के विधायक श्रीमती रेणुका सिंह।
विधानसभा क्षेत्र बैकुण्ठपुर के विधायक भईयालाल राजवाड़े, विधानसभा क्षेत्र प्रतापपुर के विधायक श्रीमती शकुंतला पोर्ते, विधानसभा क्षेत्र पत्थलगांव के विधायक गोमती साय, विधानसभा क्षेत्र कुसमी के विधायक उध्देश्वरी पैकरा, विधानसभा क्षेत्र जशपुर के विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, विधानसभा क्षेत्र प्रेमनगर के विधायक श्री भूलन सिंह मरावी होंगे।