Site icon News Ganj

26 हार्डकोर नक्सलियों का आत्मसमर्पण, CM साय ने बताई सरकार की नीति की सफलता

CM Vishnu Dev Sai

CM Vishnu Dev Sai

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) ने आज दंतेवाड़ा जिले में 26 हार्डकोर नक्सलियों के आत्मसमर्पण को सरकार की नई आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति – 2025 की बड़ी सफलता बताया। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद के समूल नाश के हमारे संकल्प को निरंतर सफलता मिल रही है और यह आत्मसमर्पण उसी दिशा में एक सकारात्मक कदम है।

मुख्यमंत्री (CM Vishnudev Sai) ने बताया कि इस महत्वपूर्ण सफलता में नियद नेल्ला नार योजना और जिले में चल रहे लोन वर्राटू अभियान का विशेष योगदान है।

इसके साथ ही उन्होंने सुरक्षाबल के जवानों को सहृदय अभिनंदन देते हुए कहा कि उनके अथक प्रयासों से ही यह संभव हो पाया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लाल आतंक प्रभावित गांवों को नक्सलमुक्त होने पर एक करोड़ रुपए देने की घोषणा के सकारात्मक परिणाम अब सामने आ रहे हैं।

मुख्यमंत्री (CM Vishnudev Sai) ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री के मार्गदर्शन में 31 मार्च 2026 तक वामपंथी उग्रवाद के पूर्ण खात्मे का लक्ष्य तय है, और हम उस दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं।

Exit mobile version