Site icon News Ganj

बागेश्वरधाम पहुंचे CM साय, पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा में हुए सम्मिलित

CM Vishnu Dev Sai

CM Vishnu Dev Sai

रायपुर/छतरपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) मंगलवार को खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे, यहां से वे बागेश्वर धाम छतरपुर के लिए रवाना हुए। इस दौरान सीएम साय के साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री साय ने बागेश्वर धाम पहुंच कर बालाजी सरकार के दर्शन किए और पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात कर उनका भी आशीर्वाद लिया।

26 फरवरी महाशिवरात्रि को हो रहे कन्या विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के सवाल पर सीएम साय (CM Vishnudev Sai) ने कहा कि वे कल के कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं होंगे, उन्होंने कहा कि देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कन्या विवाह समारोह में शामिल हो रही हैं।

बता दें कि बागेश्वर धाम में चल रहे 251 कन्या विवाह महोत्सव का आयोजन चल रहा है, जो कि कल महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी को होने जा रहा है। जिसमें देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी आयोजन में शामिल होंगी ओर जोड़ो को आशीर्वाद देंगी।

Exit mobile version