नई दिल्ली। सऊदी अरब में केरल की नर्सों में कोरोनावायरस पाया गया है। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर सऊदी अरब में केरल की नर्सों के बीच कोरोनावायरस के प्रकोप में हस्तक्षेप करने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्रालय से सऊदी अरब के साथ संवाद करने का भी अनुरोध किया है।
Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan has written to Ministry of External Affairs, seeking intervention in coronavirus outbreak among Kerala nurses in Saudi Arabia. The Chief Minister has also requested Ministry of External Affairs to communicate with Saudi Arabia. (file pic) pic.twitter.com/uurv4ADSrC
— ANI (@ANI) January 23, 2020
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि चीन से आने वालों की होगी जांच
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि कोरोनावायरस को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और चीन में हमारे वाणिज्य दूतावास द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है। चीन से आने वाले लोगों को स्क्रीनिंग प्रक्रिया (हवाई अड्डों पर) से गुजरना होगा।
Raveesh Kumar, MEA on #CoronavirusOutbreak: As far as protecting oneself while living in China is concerned, our Missions have made an effort for this there. But if you come to India you will have to go through the screening process. https://t.co/9muXICkRDI
— ANI (@ANI) January 23, 2020
उन्होंने कहा कि जहां तक चीन में रहने के दौरान अपने आप को बचाने की बात है। हमारे दूतावासों ने इसके लिए एक प्रयास किया है। लेकिन अगर आप भारत आते हैं तो आपको स्क्रीनिंग प्रक्रिया (जांच) से गुजरना होगा।
Union Health Ministry: No case of novel coronavirus has been detected in the country. So far, 12,828 passengers from 60 flights screened pic.twitter.com/sbNzmMQPPp
— ANI (@ANI) January 23, 2020
भारत कोरोनावायरस से पूरी तरह सुरक्षित
भारत अभी तक इस वायरस से पूरी तरह सुरक्षित है। विदेश से भारत आने वाले यात्रियों की हवाई अड्डों पर जांच की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में अभी कोरोनवायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है। अब तक 60 उड़ानों में से 12,828 यात्रियों की स्क्रीनिंग (जांच) की गई है।
बता दें कि चीन में अभी तक इस वायरस की वजह से 17 लोगों की मौत हो चुकी है। वुहान शहर में अधिकारियों ने स्थानीय लोगों के यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह फैसला तेजी से फैल रहे खतरनाक कोरोनावायरस को रोकने के लिए लिया गया है।
वुहान शहर से ही कोरोनावायरस फैलना शुरू हुआ था। गुरुवार सुबह 10 बजे (स्थानीय समयानुसार) से शुरू हुए इस यात्रा प्रतिबंध के तहत शहरी बसें, सबवे, फेरी और लंबी दूरी के यातायात संसाधन संचालित नहीं होंगे।
इसके अलावा वुहान से जाने वाली उड़ानों और ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं। अभी तक चीन के अलावा अमेरिका, दक्षिण कोरिया, जापान और थाईलैंड में इस वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने की वजह से चीन में कम से कम 17 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं पूरे चीन में 550 से भी ज्यादा लोग इससे संक्रमित हुए हैं।
इसके साथ ही शहर की नगरपालिका ने नोटिस जारी किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर सभी को मास्क पहनने चाहिएं। अमेरिका ने मंगलवार को देश में कोरोनावायरस का पहला मामला मिलने की घोषणा की थी। यह वायरस इंसान से इंसान में फैल सकता है। इससे पहले, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने निमोनिया का कारण बनने वाले कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए दृढ़ प्रयासों का आदेश दिया था।