Nayab Singh Saini

हिसार में राज्य स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए तैयारियां पूरी

97 0

हिसार। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के महाराणा प्रताप स्टेडियम में 21 जून को होने वाले राज्य स्तरीय 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के भव्य आयोजन के लिए तमाम तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

उपायुक्त प्रदीप दहिया की अध्यक्षता में मंगलवार को विभिन्न विभागों के अधिकारी, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, महाविद्यालय के प्राचार्यों, आयुष योग सहायकों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को हर्षोंल्लास से मनाने के लिए तमाम तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं।

10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) का थीम योग स्वयं एवं समाज के लिए रखा गया है। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों व गैर सरकारी सामाजिक संगठनों का आह्वान करते हुए कहा वे इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अधिकाधिक नागरिकों की भागीदारी करवाएं ताकि योग से होने वाले फायदों की बारे में जागरूक हो सकें।

उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम के दृष्टिगत ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले योग साधकों को समारोह में लाने तथा वापिस घर छोड़ने के लिए पर्याप्त वाहनों की व्यवस्था की गई है। उपायुक्त ने कहा कि 19 जून को महाराणा प्रताप स्टेडियम में पायलट रिहर्सल का आयोजन होगा।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के उपलक्ष्य पर इसी दिन योग मैराथन का भी आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर भी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त नीरज ने सभी अधिकारियों को उनकी ड्यूटी पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ निभाने के निर्देश दिए।

बैठक में हरियाणा योग आयोग के सदस्य नरेश पूनिया, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. धर्मपाल पूनिया सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Post

CM Bhajan lal Sharma

‘अंत्योदय’ से हो रहा आदिवासियों का उत्थान: मुख्यमंत्री शर्मा

Posted by - June 18, 2024 0
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने कहा कि आदिवासी समाज सदियों पुरानी संस्कृति के प्रमुख वाहक हैं। उनकी समृद्ध…
Corona

कोरोना का कहर : पुणे में बार-होटल, रेस्तरां सब बंद, छत्तीसगढ़ के दुर्ग में लगा टोटल लॉकडाउन

Posted by - April 2, 2021 0
नई दिल्ली। कोरोना (Corona) वायरस का संकट अब एक बार फिर बेकाबू होता दिख रहा है। लगातार बढ़ते मामलों के…
Governor Gurmeet

सरकार के साथ हर उत्तराखंडी मेहनत के साथ अच्छा कार्य कर रहा है: राज्यपाल

Posted by - March 13, 2023 0
भराड़ीसैंण। प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण में बजट सत्र का पहला दिन हंगामेदार रहा। कांग्रेस विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण…