Nayab Singh Saini

हिसार में राज्य स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए तैयारियां पूरी

85 0

हिसार। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के महाराणा प्रताप स्टेडियम में 21 जून को होने वाले राज्य स्तरीय 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के भव्य आयोजन के लिए तमाम तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

उपायुक्त प्रदीप दहिया की अध्यक्षता में मंगलवार को विभिन्न विभागों के अधिकारी, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, महाविद्यालय के प्राचार्यों, आयुष योग सहायकों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को हर्षोंल्लास से मनाने के लिए तमाम तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं।

10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) का थीम योग स्वयं एवं समाज के लिए रखा गया है। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों व गैर सरकारी सामाजिक संगठनों का आह्वान करते हुए कहा वे इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अधिकाधिक नागरिकों की भागीदारी करवाएं ताकि योग से होने वाले फायदों की बारे में जागरूक हो सकें।

उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम के दृष्टिगत ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले योग साधकों को समारोह में लाने तथा वापिस घर छोड़ने के लिए पर्याप्त वाहनों की व्यवस्था की गई है। उपायुक्त ने कहा कि 19 जून को महाराणा प्रताप स्टेडियम में पायलट रिहर्सल का आयोजन होगा।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के उपलक्ष्य पर इसी दिन योग मैराथन का भी आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर भी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त नीरज ने सभी अधिकारियों को उनकी ड्यूटी पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ निभाने के निर्देश दिए।

बैठक में हरियाणा योग आयोग के सदस्य नरेश पूनिया, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. धर्मपाल पूनिया सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Post

cm yogi

कांग्रेस का हाथ सुरक्षा और विकास के साथ खिलवाड़: सीएम योगी

Posted by - November 7, 2022 0
 सोलन/मंडी/ऊना। हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव है। भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
Actress Kriti Sanon met CM Dhami

एक्ट्रेस कृति सेनन ने टीम के साथ की सीएम धामी से भेंट

Posted by - September 23, 2023 0
देहरादून। नेटफ्लिक्स फिल्म्स की ‘दो पत्ती’ की फ़िल्म अभिनेत्री और मुख्य किरदार कर रहीं कृति सेनन (Kriti Sanon) फ़िल्म निर्माता…
CM Dhami met Union Energy Minister RK Singh

सीएम धामी ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से की भेंट, केन्द्र से उत्तराखंड को सहयोग का आश्वासन

Posted by - March 10, 2023 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह (RK Singh)…