रायपुर। वन एवं जलवायु परिर्वतन विभाग एवं जिला प्रशासन कोण्डागांव के संयुक्त तत्वाधान में 12 मार्च को बस्तर संभाग की प्राथमिक वनोपज समितियों और संयुक्त वन प्रबंधन समितियों का संभाग स्तरीय सम्मेलन ‘जंगल जतरा 2024’ (Jungle Jatra) का आयोजन किया जा रहा है। कोण्डागांव जिला मुख्यालय के स्टेडियम ग्राउंड विकास नगर में आयोजित ‘जंगल जतरा 2024’ कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Sai ) , वनमंत्री केदार कश्यप सहित अनेक जनप्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
जंगल जतरा में बस्तर संभाग की कुल 216 प्राथमिक वनोपज समितियों तथा 2000 संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के लगभग एक लाख पच्चीस हजार संग्राहक, प्रबंधक, समिति सदस्य उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन में अतिथियों द्वारा इमली संग्रहण कार्य का शुभारंभ करने के साथ सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा राशि काष्ठ विदोहन की लाभांश राशि का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में वनधन विकास केंद्रों हेतु संग्रहण प्रसंस्करण उपकरणों तथा इमली संग्रहण वर्ष 2024 हेतु उपकरण का वितरण भी किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Sai ) बस्तर संभाग के लघु वनोपज संग्राहकों एवं वन प्रबंधन समिति सदस्यों एवं अन्य योजना के लाभार्थियों से सीधे रूबरू होकर चर्चा करेंगे। कार्यक्रम में बस्तर संभाग से आये विभिन्न समिति सदस्यों को विशेष रूप से लघु वनोपज के गुणवत्तायुक्त संग्रहण, प्रसंस्करण, मूल्यवर्धन विषय पर प्रशिक्षण देकर प्रेरित किया जाएगा। कार्यक्रम में वन समितियों को लाभांश राशि का एवं बीमा राशि का वितरण भी किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने जगार- 2024 हस्तशिल्प एवं हाथकरघा प्रदर्शनी का किया शुभारंभ
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में संचालित वन धन योजना के हाट बाजार एवं वन धन केन्द्र द्वारा स्व सहायता समूहों के माध्यम से न्यूनतम समर्थन मूल्य एवं संघ द्वारा निर्धारित मूल्य पर लगभग 65 लघु वनोपजों का संग्रहण किया जा रहा है। इससे जहाँ एक ओर स्थानीय संग्राहकों को बिचौलियों से मुक्ति मिली है वहीं दूसरी ओर संग्राहकों को वाजिब दाम प्राप्त हो रहे है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कांकेर सांसद मोहन मण्डावी, बस्तर सासद दीपक बैज, विधायक किरण सिंह देव, लता उसेण्डी, विक्रम उसेण्डी सहित छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ मर्यादित रायपुर के प्रदेश पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, संभाग, जिला पंचायत पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे।