CM Nayab Singh Saini

सीएम सैनी ने पंचकूला के सेक्टर 1 में अटल चौक, अटल पार्क की आधारशिला रखी

3 0

चंडीगढ़: रामनवमी के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Saini) ने आज पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित माता मनसा देवी कॉम्प्लेक्स में अटल चौक और अटल पार्क के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। अटल चौक और अटल पार्क के निर्माण पर कम से कम 16 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। माता मनसा देवी कॉम्प्लेक्स से सुखना लेक की ओर जाने वाली सड़क पर अटल चौक बनाया जा रहा है। इस चौक का कुल व्यास 40 फीट होगा। चौक की खूबसूरती बढ़ाने के लिए फव्वारे और लाइटें लगाई जाएंगी। इसके अलावा चौक के बीच में धौलपुर पत्थर का कमल का फूल लगाया जाएगा।

इस कार्य पर करीब 46.50 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसी प्रकार, 2.25 एकड़ में अटल पार्क बनाया जाएगा, जिसका आज मुख्यमंत्री (CM Nayab Saini) ने शिलान्यास किया। अटल पार्क को खूबसूरत पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।

इस पर कुल 15 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे और यह पार्क नौ महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। पार्क के मध्य में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की विशाल धातु प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

इस अवसर पर कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल कौशिक, पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, पूर्व विधायक लतिका शर्मा, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

महिला राजनयिक ने किया लॉकडाउन का उल्लंघन

महिला राजनयिक ने लॉकडाउन का किया उल्लंघन, पुलिस रोकी तो बोलीं- तुम मेरा कुछ नहीं कर सकते

Posted by - April 12, 2020 0
नई दिल्ली। देश कोरोनावायरस महामारी के बुरे दौर से गुजर रहा है। लॉकडाउन जारी है, लेकिन दिल्ली के वसंत विहार…

थम नहीं रही मेघालय में हिंसा, उग्रवादियों ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक के काफिले पर बरसाए पत्थर

Posted by - August 18, 2021 0
मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के काफिले पर मंगलवार को कुछ शरारती तत्वों ने हमला बोल दिया।मलिक गुवाहाटी एयरपोर्ट से…