CM Nayab Singh Saini

12 मार्च को राज्य में भाजपा लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने जा रही: सीएम नायाब

30 0

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Saini) ने आगामी नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि राज्य में पार्टी के पक्ष में एकतरफा माहौल है। भाजपा की मेयर पद की उम्मीदवार कोमल सैनी और पार्षद पद के 26 उम्मीदवारों की नामांकन रैली को संबोधित करते हुए सीएम सैनी ने लोगों से अपने वार्ड में भाजपा उम्मीदवारों का समर्थन करने और मेयर पद के उम्मीदवार को वोट देने की अपील की। ​

उन्होंने दावा किया कि नामांकन रैली में उमड़ी भारी भीड़ भाजपा की नीतियों और प्रधानमंत्री मोदी की गारंटियों के प्रति लोगों के विश्वास और उत्साह को दर्शाती है। 12 मार्च को राज्य में भाजपा लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने जा रही है। सीएम सैनी (CM Nayab Saini) एनएच-44 स्थित चुनाव कार्यालय में भाजपा की मेयर पद की उम्मीदवार कोमल सैनी और पार्षद पद के 26 उम्मीदवारों की नामांकन रैली को संबोधित कर रहे थे।

भाजपा की मेयर पद की प्रत्याशी कोमल सैनी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Saini) , भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडोली, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा व विधायक प्रमोद विज की मौजूदगी में रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम ब्रह्म प्रकाश के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया।

सभा को संबोधित करते हुए सीएम (CM Nayab Saini) ने लोगों से अपने वार्डों में भाजपा प्रत्याशियों का समर्थन करने व मेयर पद की प्रत्याशी कोमल सैनी को वोट देने की अपील की। ​​उन्होंने दावा किया कि नामांकन रैली में उमड़ी भारी भीड़ भाजपा की नीतियों व मोदी की गारंटियों के प्रति लोगों के विश्वास व उत्साह को दर्शाती है।

रैली के दौरान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडोली, पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, विधायक प्रमोद विज, भाजपा प्रदेश महासचिव डॉ. अर्चना गुप्ता, पूर्व सांसद संजय भाटिया व जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट भी मौजूद रहे। रैली के बाद चुनाव कार्यालय से लघु सचिवालय तक जुलूस निकाला गया।

Related Post

Passenger

फ्लाइट में यात्री हुआ बीमार, फरिश्ता बने मोदी सरकार के मंत्री

Posted by - June 19, 2022 0
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री डॉ बीके कराड और भाजपा सांसद डॉ सुभाष भामरे ने शनिवार को दिल्ली-औरंगाबाद फ्लाइट (Flight) में…
Anit shah

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंचे अमित शाह, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Posted by - April 5, 2021 0
जगदलपुर। गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah)  छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंच चुके हैं। शाह के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल…
Mohammad Arif khan

भेड़-बकरियों की तरह ट्रीट होने को तैयार नहीं मुस्लिम महिलाएंः आरिफ मोहम्मद खान

Posted by - March 6, 2021 0
लखनऊ। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान  (Arif mohammad khan) ने मुस्लिम महिलाओं के साथ बढ़ रही घटनाओं को लेकर बड़ा बयान…