CM Nayab Singh Saini

12 मार्च को राज्य में भाजपा लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने जा रही: सीएम नायाब

29 0

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Saini) ने आगामी नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि राज्य में पार्टी के पक्ष में एकतरफा माहौल है। भाजपा की मेयर पद की उम्मीदवार कोमल सैनी और पार्षद पद के 26 उम्मीदवारों की नामांकन रैली को संबोधित करते हुए सीएम सैनी ने लोगों से अपने वार्ड में भाजपा उम्मीदवारों का समर्थन करने और मेयर पद के उम्मीदवार को वोट देने की अपील की। ​

उन्होंने दावा किया कि नामांकन रैली में उमड़ी भारी भीड़ भाजपा की नीतियों और प्रधानमंत्री मोदी की गारंटियों के प्रति लोगों के विश्वास और उत्साह को दर्शाती है। 12 मार्च को राज्य में भाजपा लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने जा रही है। सीएम सैनी (CM Nayab Saini) एनएच-44 स्थित चुनाव कार्यालय में भाजपा की मेयर पद की उम्मीदवार कोमल सैनी और पार्षद पद के 26 उम्मीदवारों की नामांकन रैली को संबोधित कर रहे थे।

भाजपा की मेयर पद की प्रत्याशी कोमल सैनी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Saini) , भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडोली, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा व विधायक प्रमोद विज की मौजूदगी में रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम ब्रह्म प्रकाश के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया।

सभा को संबोधित करते हुए सीएम (CM Nayab Saini) ने लोगों से अपने वार्डों में भाजपा प्रत्याशियों का समर्थन करने व मेयर पद की प्रत्याशी कोमल सैनी को वोट देने की अपील की। ​​उन्होंने दावा किया कि नामांकन रैली में उमड़ी भारी भीड़ भाजपा की नीतियों व मोदी की गारंटियों के प्रति लोगों के विश्वास व उत्साह को दर्शाती है।

रैली के दौरान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडोली, पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, विधायक प्रमोद विज, भाजपा प्रदेश महासचिव डॉ. अर्चना गुप्ता, पूर्व सांसद संजय भाटिया व जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट भी मौजूद रहे। रैली के बाद चुनाव कार्यालय से लघु सचिवालय तक जुलूस निकाला गया।

Related Post

CM Vishnudev Sai met PM Modi

सीएम विष्णुदेव साय ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात

Posted by - October 7, 2024 0
नई दिल्ली/रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) ने आज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) से…
हुड्डा और चौटाला पर ईडी का शिकंजा

हुड्डा और चौटाला पर ईडी ने कसा शिकंजा, हुड्डा से चार घंटे हुई पूछताछ

Posted by - December 4, 2019 0
चंडीगढ़। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को अहम कार्रवाई करते हुए हरियाणा के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के खिलाफ शिकंजा कस…