CM Nayab Singh Saini

शूर सैनी जयंती में कैथल पहुंचे सीएम सैनी बोले, चुनाव परिणाम के बाद जनता ने कांग्रेस की ईवीएम को किया खराब

13 0

चंडीगढ़। कैथल में रविवार को आयोजित महाराज शूर सनी जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Saini) ने कहा है कि महाराजा शूर सैनी जयंती समारोह में शिरकत करना उनके लिए परम सौभाग्य की बात है। उन्हें जो सम्मान प्रदेश के लोगों ने दिया है। वह उसे हमेशा बढ़ाने का काम करेंगे।

सीएम (CM Nayab Saini) ने समाज को 31 लाख रुपए देने का ऐलान किया और कहा कि यह कैथल का सैनी समाज तय करेगा कि यह राशि कहां खर्च करनी है। ‌चंदाना गेट स्थित गैबी साहब मैदान में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में सीएम नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब झूठ का पुलिंदा बन चुका है। यह झूठ का पुलिंदा हरियाणा के चुनावों में सफलता हासिल नहीं कर पाया है। विधानसभा चुनाव से पहले भूपेंद्र हुड्डा की टीम आश्वस्त थी कि उनकी सरकार बन जाएगी, लेकिन चुनाव परिणाम के बाद जनता ने कांग्रेस की ईवीएम को खराब कर दिया, जबकि नरेंद्र मोदी की ईवीएम मजबूत हुई है।

सीएम (CM Nayab Saini) ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश में भर्ती रोको गैंग खड़ा किया हुआ था, लेकिन भाजपा की सरकार आने के बाद यह भर्ती रोको गैंग गायब हो गई। कांग्रेस ने जिस भी प्रदेश में झूठ बोलकर सत्ता हथियाई, वहां पर दो साल बाद भी प्रदेश हित में कार्य नहीं कर पाई है। सीएम ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले जब उन्होंने शपथ ली तो उस समय 15 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी दी। इसके बाद जब विधानसभा चुनाव के परिणाम आए तो उन्होंने सीएम की शपथ लेने से पहले 24 हजार युवाओं को नौकरी देने का काम किया।

मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले एससी, बीसी छात्रों को पूर्ण छात्रवृत्ति देने का संकल्प

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Saini) ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सरकारी कॉलेज में इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई करने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को पूर्ण छात्रवृत्ति देने का संकल्प लिया है। इसके लिए जल्द ही एक पोर्टल बनाया जाएगा। इस पोर्टल पर इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई करने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए अपना पंजीकरण करवा सकेंगे। सरकार ने बीपीएल परिवार की बेटियों की शादी में 41000 शगुन देने का भी काम किया है।

प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान का काम कर रही है। गरीबों का उत्थान उनका संकल्प था और हमेशा रहेगा। सरकार ने सरकारी अस्पतालों में किडनी के मरीजों के लिए मुफ्त डायलिसिस की सुविधा की प्रदान की है।प्रदेश में 13 लाख बहनों को गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने का काम भी हमारी सरकार ने किया है।

अब पोर्टल पर पंजीकृत बीपीएल परिवार की बहनों को 500 रूपए में सिलेंडर मिल रहा है। सरकार ने क्रीमी लेयर की 6 लाख की व्यवस्था को बढ़ाकर‌ 8 लाख रुपए करने का भी ऐलान किया है। हरियाणा की भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 50 लाख गरीब परिवारों को मकान भी बना कर दिए हैं।

महापुरुष किसी एक समाज के नहीं, बल्कि हर समाज के लिए आदर्श होते हैं: नवीन जिंदल

लोकसभा सांसद नवीन जिंदल ने संत महापुरुष किसी एक समाज के नहीं होते बल्कि हर समाज के लिए आदर्श होते हैं। महाराजा शूर सैनी जी ने सभी समाज को एकता के सूत्र में बांधा और समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलना सिखाया। आज उन्हीं के आदर्शों पर चलते हुए हरियाणा को हर क्षेत्र में नंबर एक पर लाने के सैनी समाज का एक बहुत महत्वपूर्ण योगदान है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Saini) की जनता के प्रति कार्यशैली की पूरे देश में मिसाल दी जाती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा नंबर एक पर रहेगा। समारोह में विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ कृष्ण लाल मिड्डा, विधायक सतपाल जाम्बा, पूर्व राज्यमंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा, पूर्व विधायक लीलाराम सहित प्रदेशभर से आए बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

Related Post

डीसीपी महिला अपराध ने किया पैड बैंक का उद्घाटन

डीसीपी महिला अपराध ने किया पैड बैंक का उद्घाटन

Posted by - March 19, 2021 0
मिशन शक्ति के तहत “सृजन फाउंडेशन” के माहवारी स्वच्छता अभियान ‘हिम्मत’ के अंतर्गत ग्रामीण परिवेश के विद्यालयों में “हिम्मत पैड…
Jammu

जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा

Posted by - June 24, 2022 0
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के उपराज्यपाल, मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने गुरुवार को श्रीनगर में यूनिफाइड कमांड मीटिंग में…