लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के हजरतगंज इलाके में भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यालय के सामने एक महिला ने योगी की पुलिस से नाराज होकर आत्मदाह करने का प्रयास किया है। बीजेपी कार्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के पहुंचते ही पीड़ित महिला ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डाल कर आत्मदाह करने की कोशिश की लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला को आत्मदाह (Self-immolation) करने से रोका और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के रानीखेड़ा की रहने वाली महिला का नाम राम प्यारी बताया जा रहा है। महिला ने योगी सरकार की पुलिस पर आरोप लगाया है कि उसके लड़के को पुलिस बहुत परेशान कर रही है जबकि मेरा लड़का निर्दोष है, लेकिन गोसाईगंज पुलिस उसे जबरन जेल भेज रही है। फिलहाल महिला को अस्पताल ले गया और प्राथमिक इलाज के बाद उससे पूछताछ होगी।
यह भी पढ़ें : 1 अप्रैल से CNG और PNG में बड़ी राहत, कीमतों में आई गिरावट
बीजेपी कार्यालय में जब सीएम योगी मौजूद थे तभी महिला ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में बीजेपी दफ्तर से ही वर्चुअली जुड़े हुए हैं, यहीं से वह विधान परिषद चुनाव को लेकर प्रदेश के प्रधानों से वर्चुअली जुड़ेंगे।
यह भी पढ़ें : चेतावनी! 1 अप्रैल से बदले ट्रेफिक नियम, पालन न करने पर होगी जेल