Site icon News Ganj

लव, लैंड और थूक, जिहाद को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: मुख्यमंत्री

CM Dhami

CM Dhami

देहारादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने कहा कि लव, लैंड और थूक, जिहाद को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सख्त वार्निंग देते हुए कहा कि जिहादियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम धामी ने कहा कि सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। चेताया कि भविष्य में भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को बनबसा एनएचपीसी में पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए यह बात कही।

एनएचपीसी में शुक्रवार अपराह्न आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) ने पूर्व सैनिकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना का इतिहास बेहद गौरवशाली रहा है। आज भारतीय सेना में सर्जिकल स्ट्राइक करने का माद्दा है।

भारतीय सैनिक देश के दुश्मन को घर में घुसकर मारने में सक्षम हैं। कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के नेतृत्व में भारतीय सीमाएं चारों तरफ से सुरक्षित हैं। आज पाकिस्तान की हिम्मत भारत की तरफ आंख उठाकर देखने की नहीं है।

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि भाजपा सरकार ने शहीदों के आश्रितों को मिलने वाली धनराशि को 10 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दिया है। कहा कि रिटायरमेंट के बाद भी सैनिक समाज के लिए काम करता है। उन्होंने कहा कि शीघ्र यूसीसी कानून लागू किया जाएगा।

मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) ने लैंसडौन में सेना के जवानों और बनबसा में एसएसबी, आईटीबीपी, पुलिस, सीआईएसएफ, एसडीआरएफ और वन विभाग के साथ दीवाली मनाई। लैंसडौन में उन्होंने वार मेमोरियल पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने (CM Dhami) कहा कि सैनिक घर से दूर रहकर देश की सुरक्षा में तैनात रहते हैं। ऐसे में उनके बीच आकर दीपावली का त्योहार मनाना सौभाग्य की बात है। उन्होंने जवानों, वीर नारियों और बच्चों से भी भेंट की।

ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी ने कहा कि राज्य की कई कल्याणकारी योजनाएं सैनिकों के हित को ध्यान में रखते हुए बनी है। इस दौरान लैंसडौन विधायक महंत दिलीप रावत, उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version