Site icon News Ganj

मुख्यमंत्री धामी मंगलवार को करेंगे आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण

CM Dhami

CM Dhami

रुद्रप्रयाग। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) मंगलवार काे एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरान उनके द्वारा केदारघाटी में अतिवृष्टि के बाद प्रभावित क्षेत्रों में बचाव एवं राहत कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली जाएगी। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रभावित व्यक्तियों से भेंटवार्ता भी की जाएगी।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री (CM Dhami) जीटीसी हेलीपैड से प्रातः दस बजे हेलीकाॅप्टर के माध्यम से प्रस्थान कर प्रातः दस बजकर चालीस मिनट पर शेरसी हेलीपैड पहुंचेंगे। इसके बाद 11 बजे तक केदारघाटी में आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों की ब्रीफ्रिंग करेंगे। साथ ही प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।

इसके बाद 12ः20 बजे कार से सोनप्रयाग से होते हुए 12ः30 बजे जीएमवीएन अतिथि गृह रामपुर पहुंचेंगे। यहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रभावित व्यक्तियों के साथ भेंटवार्ता व संवाद करेंगे। इसके बाद अपराह्न 1ः25 बजे शेरसी हेलीपैड से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।

Exit mobile version