CM Dhami

देहरादून को बनाएंगे इको-फ्रेंडली! मुख्यमंत्री धामी करेंगे ईवी चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन

8 0

देहरादून । उत्तराखंड की राजधानी देहरादून शहर में जल्द ही 10 इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे, जिनका लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) जल्द ही करेंगे। यह अभिनव पहल जिलाधिकारी सविन बंसल के नेतृत्व में हो रही है, जो शहर को इको-फ्रेंडली बनाने के प्रयास में जुटे हैं।

इन चार्जिंग स्टेशनों में से दो प्रमुख स्टेशन गांधी पार्क और परेड ग्राउंड के सामने पूरी तरह तैयार हो चुके हैं। खास बात यह है कि इन स्टेशनों को जीरो खर्चे पर स्थापित किया जा रहा है, जो एक अनूठी पहल साबित हो रही है।

ईवी चार्जिंग स्टेशन के स्थापित होने से जहां एक ओर वाहन चालकों को सुविधा मिलेगी, वहीं दूसरी ओर यह शहर के पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने में भी मदद करेगा। इस पहल से देहरादून शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। इसके अलावा यह कदम लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक भी करेगा और शहर में ईवी वाहनों की संख्या में वृद्धि की संभावना है, जिससे वायु और ध्वनि प्रदूषण में भी कमी आएगी।

Related Post

यूपी बोर्ड

यूपी बोर्ड : पहले चरण की प्रेक्टिकल परीक्षा 15 दिसम्बर से शुरू

Posted by - November 30, 2019 0
प्रयागराज। यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों की प्रेक्टिकल परीक्षा दो चरणों में कराई जाएगी। पहले चरण की…