Site icon News Ganj

निवेशकों को आमंत्रित करने लंदन जाएंगे मुख्यमंत्री धामी

CM Dhami

CM Dhami

देहारादून। उत्तराखंड को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए दिसंबर में प्रस्तावित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) लंदन जाएंगे। इसके लिए लंदन में 25 से 28 सितंबर तक पहला रोड शो होगा।

शासन की जानकारी के अनुसार सचिव मीनाक्षी सुंदरम, सचिव विनय शंकर पांडेय, डीजी इंडस्ट्री रोहित मीणा डीजी सूचना बंशीधर तिवारी भी सीएम धामी के साथ लंदन जाएंगे। लदन में रोड शो के बाद 16 से 20 अक्टूबर तक दुबई और आबूधाबी में भी रोड शो होंगे।

इस बाबत मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) ने बुधवार को बताया कि प्रस्तावित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए प्रदेश सरकार ने 2।5 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा है।

आत्मनिर्भर उत्तराखंड बनाने के लिए सबको मिलकर करने होंगे प्रयास: सीएम धामी

इसे हासिल करने के लिए समिट से पहले लगभग 25 हजार करोड़ के निवेश को धरातल पर उतारने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पर्वतीय क्षेत्रों में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इससे पहाड़ों में रोजगार के साधन बढ़ने से पलायन भी रुकेगा।

Exit mobile version