देहारादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के मौके पर कारगिल युद्ध में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।
बुधवार की सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) स्थानीय गांधी पार्क में स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचे। पार्क में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर ‘कारगिल बलिदानियों’ को श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, स्थानीय भाजपा विधायक खजानदास, सविता कपूर, मेयर सुनील उनियाल गामा, जिलाधिकारी, एसएसपी समेत तमाम पूर्व सैनिक और बलिदानियों के परिजन मौजूद रहे।
नए भारत में हर नागरिकों को सुरक्षा की गारंटी है: सीएम योगी
उल्लेखनीय है कि वर्ष 1999 में पाकिस्तान के सैनिक कारगिल की पहाड़ियों पर हमला कर घुस गए थे। भारतीय सेना ने मुहंतोड़ जवाब देकर पाकिस्तानियों को खदेड़ दिया था। इस विजय पर 26 जुलाई को हर साल कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस युद्ध में उत्तराखंड राज्य के 75 जवानों ने सर्वोच्च बलिदान दिया था।