Site icon News Ganj

CM धामी ने अल्माेड़ा बस हादसे के घायलों का रामनगर जाना हाल, मृतकों के परिजनों से की भेंट

CM Dhami

CM Dhami

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने अल्मोड़ा जिले के सल्ट तहसील में मार्चुला स्थित कूपी गांव के पास हुई बस दुर्घटना (Almora Bus Accident) के शिकार हुए घायलों का रामनगर चिकित्सालय पहुंचकर हालचाल जाना। इस दौरान उनके बेहतर उपचार के लिए सीएमओ और अन्य चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने बस दुर्घटना के मृतक परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।

मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) ने कहा कि प्रत्येक घायल व्यक्ति को बेहतर से बेहतर उपचार मिले। अगर उन्हें हायर सेन्टर भेजने की आवश्यकता है तो एयर एंबुलेंस से तत्काल भेजा जाये। इस दौरान मुख्यमंत्री घायलों के परिजनों से भी मिले और उन्हें घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त किया।

उन्हाेंने (CM Dhami) तत्काल मुआवजे का ऐलान करते हुए इस हादसे में हताहत हुए लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये वह घायलों को 01 लाख मुआवजे की घोषणा की।

घटना की सूचना के तुरंत बाद आयुक्त कुमाऊं/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत व अन्य अधिकारी भी मौके पर पंहुचे। इससे पूर्व आयुक्त ने रामनगर चिकित्सालय में भर्ती घायलों का हाल जाना। उन्होंने चिकित्सकों को घायलों का बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुख, एआरटीओ को निलंबित करने का आदेश

इस दौरान गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी विधायक रामनगर दीवान सिंह बिष्ट,दर्जा राज्यमंत्री डॉ. अनिल डब्बू,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत जिलाधिकारी वन्दना,एसएसपी प्रहलाद मीणा,सीएमओ डॉ. हरीश चन्द्र पंत सहित अन्य मौजूद रहे।

Exit mobile version