CM Dhami

सीएम धामी ने छह दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ

180 0

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने गुरुवार को रेंजर्स ग्राउंड में केन्द्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून की ओर से आयोजित ‘गणतंत्र नमन’ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि चित्र प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने हस्तकला पर आधारित विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया।

मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में देश की आजादी के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले महापुरुषों एवं क्रांतिकारियों की स्मृति में देश में अनेक कार्यक्रमों के आयोजन किये गये। इनके माध्यम से हमारी युवा पीढ़ी को हमारे इन महापुरुषों के जीवन दर्शन और उनके ओर से किए कार्यों से भली भांति परिचित होने का मौका मिला। ऐसे महापुरुषों द्वारा किये गये कार्यों एवं उनके जीवन दर्शन का अनुसरण कर हमें आगे बढ़ना होगा।

यह प्रदर्शनी 26 जनवरी से प्रारंभ होकर 31 जनवरी तक चलेगी। चित्र प्रदर्शनी में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देश की आजादी के लिए शुरू होने वाली लड़ाई से लेकर देश के आजाद होने तक पूरी यात्रा को दिखाया जाएगा। इस यात्रा में उत्तराखंड के वीर स्वतंत्रता सेनानियों को भी दर्शाया गया है। एक भारत, श्रेष्ठ भारत के तहत उत्तराखंड राज्य के पार्टनर स्टेट कर्नाटक की संस्कृति एवं सभ्यता को भी दर्शाया गया है। इसी के तहत मुख्य मंच पर प्रतिदिन उत्तराखंड एवं कर्नाटक के सांस्कृतिक दलों द्वारा कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी की जाएगी।

प्रदर्शनी में आत्मनिर्भर भारत से संबंधित विभिन्न योजनाओं के साथ इस वर्ष भारत की ओर से जी20 की अध्यक्षता किए जाने के विषय को भी इस प्रदर्शनी में शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त केवीआईसी द्वारा भी लगभग 40 स्टॉल लगाई गए हैं। साथ ही एमएसएमई द्वारा भी आत्मनिर्भर भारत पर आधारित लगभग 30 स्टॉल लगाए जा रहे हैं। इसके साथ स्वास्थ्य विभाग, पोस्ट ऑफिस, स्टेट बैंक, बाल विकास एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की ओर से भी लगभग 10 स्टॉल का आयोजन किया जा रहा है।

युवा पीढ़ी गौरवशाली इतिहास से होते हैं परिचित: सीएम धामी

समापन समारोह 31 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट की तर्ज पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल उपस्थित होंगे। इस मौके पर आईएमए, आईटीबीपी, स्काउट एंड गाइड, सीआरपीएफ और पुलिस के बैंड दलों द्वारा परेड की जाएगी। साथ ही आईटीडीए की ओर से द्रोण शो आयोजित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त नमामि गंगे की ओर से लेजर शो और केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा साउंड एंड लाइट शो का आयोजन भी किया जाएगा। चित्रकला प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता के साथ ही आयोजित प्रदर्शनी पर आधारित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा और विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। प्रदर्शनी में प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क है। प्रातः 10 बजे से सायं 7 बजे तक यह प्रदर्शनी चलेगी।

Related Post

SS Sandhu

मुख्य सचिव ने श्री बद्रीनाथ एवं हेमकुंड साहिब-लोकपाल यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Posted by - September 27, 2022 0
बद्रीनाथ/जोशीमठ। मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू (SS Sandhu) ने मंगलवार को हेमकुंड साहिब और बद्रीनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का…
SS Sandhu

चमोली की घटना के बाद मुख्य सचिव ने दिए सभी विभागों में विद्युत आपूर्ति की जांच के निर्देश

Posted by - July 20, 2023 0
देहारादून। चमोली (Chamoli Accident) में हुए हादसे के बाद गुरुवार को मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु (SS Sandhu) ने सभी…
cm dhami

सीएम धामी के निर्देश पर समयावधि में पूरा हुआ रानीपोखरी पुल निर्माण

Posted by - September 30, 2022 0
देहारादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने शुक्रवार को रानीपोखरी, देहरादून में अयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए विकासखण्ड…