CM Dhami

सीएम धामी ने देहरादून-अल्मोड़ा हेलीकॉप्टर सेवा का किया शुभारंभ

47 0

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट से देहरादून-अल्मोड़ा हेलीकॉप्टर सेवा का गुरुवार को शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने यहां बने पैसेंजर्स टर्मिनल भवन का लोकार्पण भी किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने प्रदेश में तीन नए स्थान, यमुनोत्री, गौचर एवं जोशियाड़ा के लिए सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट से हवाई सेवा प्रारंभ करने की घोषणा की। इनका संचालन उत्तराखंड एयर कनेक्टिविटी के अंतर्गत मुख्यमंत्री उड़न खटोला योजना के तहत किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा से वर्चुअल रूप से जुड़े यात्रियों से संवाद भी किया। उन्होंने कहा कि इस हवाई सेवा के लिए राज्य सरकार बहुत दिनों से प्रयासरत थी और आज देहरादून में सहस्त्रधारा हेलीपैड का भी विस्तार हो गया है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा-देहरादून की सेवा प्रारंभ होने से पहले ही राज्य में चिन्यालीसौड़, गौचर, मुनस्यारी, श्रीनगर, हल्द्वानी, पिथौरागढ़ की सेवाएं चल रही हैं। इन सेवाओं से निश्चित रूप से सभी को लाभ होगा।

पर्यटन, आर्थिकी, रोजगार, स्वरोजगार को मिलेगा बढ़ावा

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि उड़ान योजना के अंतर्गत देहरादून से अल्मोड़ा के बीच हेली सेवा से पर्यटन, आर्थिकी, रोजगार, स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा ही, वहीं मातृशक्ति जो उत्पाद बना रही है, उनको भी निश्चित ही इससे लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेहतर कनेक्टिविटी के साथ हम सबके जीवन में बेहतर बदलाव लाने का काम भी यह सेवा करेगी।

उत्तराखंड के प्राचीन नगरों में से एक है अल्मोड़ा

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि अल्मोड़ा राज्य के प्राचीन नगरों में से एक है। इसका अपना एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व है। जागेश्वर धाम, चितई गोल्ज्यू का स्थान, कटारमल सूर्य मंदिर ऐसे अनेक स्थान यहां हैं, जो लोगों की आस्था के केंद्र हैं। नंदा देवी मंदिर आदि प्रमुख स्थान भी अल्मोड़ा को विशेष बनाते हैं। उन्होंने कहा कि इस हेली सेवा से पर्यटक अब आसानी से अल्मोड़ा जा सकेंगे। अभी तक सड़क मार्ग से यह यात्रा थोड़ी लंबी होती थी, लेकिन इस सेवा के प्रारंभ होने से अब लोगों को आसानी होगी।

मोदी के नेतृत्व में हो रहा हवाई सेवाओं का आधुनिकीकरण व स्वदेशीकरण

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में हवाई सेवाओं का आधुनिकीकरण होने के साथ स्वदेशीकरण हो रहा है। विशेषकर उत्तराखंड जैसे कठिन भौगोलिक परिस्थितियों वाले राज्य के लिए इन हेली सेवाओं का बहुत महत्व है। एक समय था जब पूरे देश के अंदर रेल सेवा को प्राथमिकता दी जाती थी, लेकिन पिछले कुछ समय से हवाई सेवा एक प्रमुख परिवहन का रास्ता बन गया है और लोगों में यह अत्यंत लोकप्रिय भी हो रहा है।

पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय को जमीन हस्तांतरित

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि भारत सरकार की उड़ान योजना के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अच्छी सेवा प्रदान की जा रही है। राज्य सरकार का प्रयास है कि आने आले समय में श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को आवागमन में हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका हवाई सेवा की है। उन्होंने कहा कि जॉलीग्रांट एयरपोर्ट को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जा रहा है। वहां नए टर्मिनलों का शुभारंभ पहले ही किया जा चुका है। देश के समस्त प्रमुख शहरों के लिए जॉलीग्रांट से हवाई सेवाएं चल रही हैं। साथ ही पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 800 एकड़ से भी ज्यादा जमीन नागरिक उड्डयन मंत्रालय को हस्तांतरित कर दी गई है। उसकी सारी प्रक्रिया पूरी हो गई है।

दिल्ली से पिथौरागढ़ के लिए होगी एक और लैंडिंग

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से भेंट के दौरान निवेदन किया कि हमारी चिन्यालीसौड़ की हवाई पट्टी का संचालन भी ठीक प्रकार से हो। इसके अलावा पिथौरागढ़ के लिए ट्रायल लैंडिंग हो रही है। दिल्ली से पिथौरागढ़ तक दो ट्रायल लैंडिंग हो चुकी है। अभी एक लैंडिंग और होगी, उसके बाद एक बड़ा काम होगा।

लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आदि कैलाश, जागेश्वर धाम के दर्शन के बाद से वहां श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। राज्य सरकार प्रदेश में हेली सेवाओं के अधिक से अधिक विस्तार के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है।

अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है यात्री टर्मिनल भवन

सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट में नवनिर्मित यात्री टर्मिनल भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। वर्तमान में यात्रियों की निरंतर बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए इस भवन को डिजाइन किया गया है। इसके निर्माण में सरकार ने 2482.96 लाख रुपये का निवेश किया है। इस भवन में एक समय में लगभग 400 यात्रियों की बैठने की सुविधा है। यात्रियों के लिए कई आधुनिक सुविधाएं हैं।

सस्ती दरों पर हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे कुमाऊं क्षेत्र के लोग

इस रूट पर मै. पवन हंस लिमिटेड के डबल इंजन हेलीकॉप्टर के माध्यम से सेवाएं दी जा रही हैं। इस योजना से उत्तराखंड राज्य विशेषकर कुमायूं क्षेत्र के आम नागरिकों-पर्यटकों को सस्ते दरों पर हेलीकॉप्टर सेवा का लाभ मिलेगा। यह हेलीकॉप्टर सेवा सप्ताह में छह दिन चलेगी। इसका प्रति व्यक्ति किराया 4989 रुपये निर्धारित है। इसमें लगभग 55 मिनट का समय लगेगा।

इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक खजान दास, उमेश शर्मा काऊ, सविता कपूर, गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय, यूकाडा की सीईओ सोनिका, वर्चुअल माध्यम से अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी और जिलाधिकारी अल्मोड़ा आलोक कुमार पांडेय उपस्थित थे।

Related Post

CM Vishnudev

जनदर्शन : राजूराम वाचम को मुख्यमंत्री के हाथों मिली मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल

Posted by - September 19, 2024 0
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev) के हाथों बीजापुर के रहने वाले राजूराम वाचम को जनदर्शन में मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल मिली।…
डॉ. प्रबोध त्रिवेदी

सीएसआईआर-सीमैप के नए निदेशक डॉ. प्रबोध त्रिवेदी ने संभाला पदभार

Posted by - February 14, 2020 0
लखनऊ।  सीएसआईआर-राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डॉ. प्रबोध त्रिवेदी ने शुक्रवार को सीएसआईआर-केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा…
मुख्यमंत्री राहत कोष में 12 लाख का चेक

अधिशासी अधिकारी सेवा संघ ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया 12 लाख का चेक

Posted by - April 23, 2020 0
लखनऊ। कोरोना से जंग जीतने के लिए उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिकारी सेवा संघ ने  नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन…
Maharashtra BJP leader Devendra Fadnavis

CM उद्धव ठाकरे के आदेश पर सचिन वाजे को वापस सेवा में लाया गया : फडणवीस

Posted by - March 21, 2021 0
मुंबई । परम बीर सिंह द्वारा महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगाए आरोपों पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने…