देहारादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने मंगलवार को चंपावत, अल्मोड़ा, देहरादून और पौड़ी जिलों के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए कैंप कार्यालय से नौ मोबाइल साइंस लैब का उद्घाटन किया । एक्स पर एक पोस्ट में, मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इन मोबाइल साइंस लैब के माध्यम से छात्रों की वैज्ञानिक सोच और जिज्ञासा को बढ़ावा मिलेगा, जिससे ‘नवाचार आधारित शिक्षा’ को बढ़ावा मिलेगा। “यह प्रयास विज्ञान को जन-जन तक पहुँचाने और ‘नवाचार आधारित शिक्षा’ को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगा। इन मोबाइल साइंस लैब के माध्यम से छात्रों की वैज्ञानिक सोच और जिज्ञासा को बढ़ावा मिलेगा और वे व्यावहारिक अनुभव का भी हिस्सा बनेंगे,” सीएम धामी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा।
उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकास्ट) के प्रोफेसर पंत ने बताया कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना के माध्यम से उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकास्ट) राज्य के ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में विज्ञान को लोकप्रिय बनाने का काम कर रही है। इस परियोजना के तहत कक्षा छह से 12 तक के विद्यार्थियों को प्रयोगशाला प्रैक्टिकल, विज्ञान अध्ययन एवं प्रदर्शन के माध्यम से जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान एवं गणित जैसे विषयों को सीखने व समझने का अवसर दिया जा रहा है।
प्रोफेसर पंत ने बताया कि परियोजना के दूसरे चरण के तहत शेष नौ जिलों उत्तरकाशी, राइंका, खेड़ा, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, आश्रम, बागेश्वर एवं वास्तुशास्त्र में काम किया जा रहा है।
सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने कहा कि राज्य सरकार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के बच्चों को कक्षा एक से 12 तक छात्रवृत्ति प्रदान कर रही है। उनके लिए 15 छात्रावास, पांच आवासीय विद्यालय एवं तीन आईटीआई भी निशुल्क संचालित किए जा रहे हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग एवं मासिक छात्रवृत्ति भी प्रदान की जा रही है।
मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) ने यह भी कहा कि भीख मांगने वाले बच्चों को छुड़ाया जा रहा है और उन्हें स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। युवाओं और वयस्कों को कौशल विकास प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ने का भी प्रयास किया जा रहा है।