CM Dhami

सीएम धामी ने कालाढूंगी में 95 करोड़ की 36 योजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

142 0

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने शुक्रवार को कालाढूंगी में 95 करोड़ 08 लाख की 36 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से इस क्षेत्र के भविष्य की नींव रखी गई है। योजनाओं के पूर्ण होने पर क्षेत्र का सर्वागींण विकास होगा। इन योजनाओं से क्षेत्र के 8012 परिवार पेयजल योजना से लाभान्वित होंगे। आज का दिन कालाढूंगी में विकास के एक नए युग के सूत्रपात में सहायक सिद्ध होगा। इन 36 योजनाओं में मोटर मार्ग निर्माण, पेयजल और सिंचाई की क्षमता के विकास जैसे जनहितकारी कार्य क्षेत्रों से जुड़ी हुए हैं।

धामी (CM Dhami) ने नकल विरोधी कानून की आवश्यकता व महत्व को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि इस माह 04 प्रतियोगी परीक्षा आयोजित कराई जा रही हैं तथा रिक्त पदों का अधियाचन आयोग को प्रेषित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अंत्योदय परिवारों को तीन गैस सिलेंडर देने हो, प्रदेश की महिलाओं के लिए क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था को लागू करना हो, समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करना हो, जबरन धर्मांतरण पर रोक के लिए कानून बनाना हो, नई शिक्षा नीति लागू करना हो, नई खेल नीति लागू करना हो, सख्त नकल विरोधी कानून बनाना हो, राज्य आंदोलनकारियों व उनके आश्रितों को सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत का क्षैतिज आरक्षण देना हो, सभी का सरकार द्वारा बेहतरीन प्रयास किया गया है।

मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) ने 398.00 लाख की धनराशि से आनन्दपुर नलकूप पेयजल योजना तथा लामाचैड़ खास नलकूप पेयजल योजना लागत 159.00 लाख की 02 योजनाओं का लोकार्पण किया।

आतंक का गढ़ आजमगढ़, आज बन रहा शिक्षा व संगीत का केंद्र:अमित शाह

साथ ही मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कालाढूंगी के विकास के लिए 34 योजनाओं का शिलान्यास किया। जिसमें गोविन्दपुर गढ़वाल पेयजल योजना लागत 310.00 लाख रुपये, पनियाली पेयजल योजना लागत 222.00 लाख रुपये, पीपलपोखरा पेयजल योजना 558.00 लाख रुपये, लालपुर नायक पेयजल लागत 334.00 लाख रुपये, प्रेमपुर लोश्ज्ञानी पेयजल लागत 431.00 लाख रुपये, रामडी आनसिंह पेयजल योजना लागत 326.00 लाख रुपये, पतलिया पेयजल योजना लागत 434.84 लाख रुपये, बजूनिया हल्दू पेयजल योजना लागत 297.93 लाख रुपये, कमोला नलकूप योजना लागत 399.63 लाख रुपये, कालाढूंगी बन्दोबस्ती पेयजल योजना लागत 298.61 लाख रुपये, सेल्सिया पेयजल लागत 117.38 लाख रुपये, छोटी हल्द्वानी पेयजल योजना लागत 161.08 लाख रुपये, रतनपुर रामपुर पेयजल 490.11 लाख रुपये, धापला पेयजल योजना 63.91 लाख रुपये, दोहनीया पेयजल 206.74 लाख रुपये, गिनती गांव पेयजल 399.30 लाख रुपये, चांदपुर पेयजल 142.82 लाख रुपये, नाथुजाला पेयजल 227.10 लाख रुपये, नया पाण्डे गांव पेयजल 54.00 लाख रुपये, पवालगढ़ मनखथपुर पेयजल 332.45 लाख रुपये, विजयपुर धमोला पेयजल 271.64 लाख रुपये, धमोला पेयजल 350.86 लाख रुपये, मन्दरजुडा पेयजल 442.26 लाख रुपये, चोपडा पम्पिंग पेयजल 235.33 लाख रुपये, ज्योली पेयजल 172.12 लाख रुपये, भद्यूनी पम्पिंग योजना 103.35 लाख रुपये, बल्यूटी पम्पिंग योजना 261.39 लाख रुपये, रानीबाग पम्पिंग योजना 342.05 लाख रुपये, सूर्यागांव पम्पिंग योजना 151.98 लाख रुपये, दोगडा पेयजल योजना 88.61 लाख रुपये, डोलमार पेयजल योजना 61.13 लाख रुपये, हैडी पेयजल योजना 27.43 लाख रुपये तथा डहरिया धानमिल से आनन्दा स्कूल निलांचल कॉलोनी से बिडला स्कूल छडायल रोड तक मार्ग पुनः निर्माण कार्य लागत 381.80 लाख रुपये शामिल हैं।

Related Post

CM Nayab Singh

सीएम नायब की बड़ी घोषणा, हिट-एंड-रन केस के पीड़ितों को कैशलेस इलाज के साथ मिलेगा मुआवजा

Posted by - July 18, 2024 0
चंडीगढ़। हरियाणा में सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ित व्यक्ति को सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से अब राज्य में केंद्र सरकार की…