CM Dhami

जन भावनाओं के अनुरूप तैयार किया जा रहा भू कानून: धामी

49 0

गैरसैंण। भू कानून को लेकर गैरसैंण में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में भू कानून को लेकर बनाई गई समिति के सदस्यों समेत अन्य पूर्व आईएएस अफसरों और बुद्धिजीवियों के साथ भू कानून के ड्राफ्ट पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जन भावनाओं के अनुरूप भू कानून तैयार किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) ने कहा कि राज्य सरकार भू कानून को लेकर बेहद गंभीर है। प्रदेश में लागू होने वाले भूकानून को जन भावनाओं के अनुरूप बनाए जाने की दिशा में सरकार काम कर रही है। गैरसैंण में हुई चर्चा में जो अहम सुझाव आए हैं, उन्हें भू कानून में शामिल किया जाएगा। एसडीएम और तहसीलदार स्तर पर भी भू कानून को लेकर जनता से सुझाव लिए जाएंगे। इनमें से अच्छे सुझावों को भू कानून में शामिल किया जाएगा।

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि एक सशक्त भू कानून का ड्राफ्ट स्थानीय लोगों की आवश्यकताओं और विकास के पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है। भू कानून में स्थानीय लोगों की जरूरतों का खास ख्याल रखा जाएगा। लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। विकास योजनाओं को भी ध्यान में रखा जाएगा। बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूडी, पूर्व मुख्य सचिव इंदु कुमार पाण्डेय, सुभाष कुमार, अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, बीपी पाण्डेय, पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, एसएन पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

गैरसैंण से दिया सख्त भू कानून का संदेश

उत्तराखंड के लिए तैयार होने वाला सख्त भू कानून आगामी बजट सत्र में विधानसभा से पास होगा। भू कानून विधानसभा से पास कराने से पहले उसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। बुधवार को गैरसैंण में भू कानून समिति की बैठक करवा कर एक बड़ा संदेश देने की कोशिश की गई। बैठक में कई पूर्व मुख्य सचिवों समेत कई अन्य दिग्गजों को भी शामिल किया गया।

Related Post

CM Vishnudev Sai

नक्सलियों को हथियारों के साथ आत्मसमर्पण करने पर छत्तीसगढ़ सरकार देगी लाखों रूपए

Posted by - April 12, 2025 0
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनी नई नक्सलवादी आत्मसमर्पण नीति के तहत हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को…

J&K: पुलवामा के 40 शहीदों को अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि, CRPF कैंप में गुजारी रात

Posted by - October 26, 2021 0
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के दौरे पर गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को 2019 पुलवामा आतंकी हमले में शहीद…