Site icon News Ganj

मुख्यमंत्री धामी ने कावड़ मेले को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक

CM Dhami

CM Dhami

हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने कांवड़ मेले (Kawad Mela) को लेकर शुक्रवार को हरिद्वार में अधिकारियों में साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि कावड़ मेले के लिए 3 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है।

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने हरिद्वार के सीएसआर भवन में अधिकारियों के साथ बैठक की और कांवड़ मेले में बिजली, पानी, सड़क और सुरक्षा से संबंधित जरूरी दिशा निर्देश दिए।

सीएम धामी (CM Dhami) ने कहा कि पिछले वर्ष के अनुभव से सीख लेते हुए इस बार कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं में सुधार किया जाएगा। इस बार स्वास्थ्य, बिजली, पानी और सड़क की सुविधा को और बेहतर किया जायेगा।

उत्तराखंड सरकार ने सार्वजनिक की यूसीसी रिपोर्ट, चार भाग में हुई जारी, बस एक क्लिक पर जानें डिटेल

वहीं इस बार मेले के दौरान वाटर एंबुलेंस चलाई जाएंगी जो किसी भी आपातकाल की स्तिथि में शिवभक्तों को अस्पताल पहुंचाने का काम करेगी।

बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, जिलाधिकारी हरिद्वार, एसएसपी हरिद्वार समेत प्रदेश और जिले के कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version