Site icon News Ganj

राज्यपाल और सीएम धामी ने दी महावीर जयंती की शुभकामनाएं

CM Dhami

Governor and CM Dhami congratulated Eid-ul-Fitr

देहरादून। राज्यपाल (Governor) और मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने प्रदेशवासियों को भगवान महावीर जयंती की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके जीवन आदर्शों से हमें सदाचारी जीवन यापन की शिक्षा मिलती है।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने कहा कि भगवान महावीर ने सत्य, अहिंसा व प्राणी मात्र के प्रति दया भाव की शिक्षा दी। जो आज भी प्रासंगिक है। भगवान महावीर के जीवन आदर्शों से हमें सभी जीवों के प्रति संवेदना, प्रेम करुणा का भाव रखते हुए सदाचारी जीवन यापन की शिक्षा मिलती है। हमें समाज में शांति, समरसता और सद्भावना विकसित करने का दृढ़ संकल्प लेना चाहिए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने कहा कि भगवान महावीर का जीवन हमें आत्मसंयम का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर की दी गई शिक्षा हमारे समाज में नैतिकता और सदाचार का संचार करने वाली है। भगवान महावीर के सिद्धांत और उपदेश आज भी प्रासंगिक हैं।

Exit mobile version