CM Dhami

सीएम धामी ने रामनगर वासियों को दी करोड़ों की सौगात

180 0

रामनगर। मुख्यमंत्री (CM Dhami)  ने बुधवार को रामनगर में लगभग 10062.02 लाख की विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। रामनगर के विकास के लिए मुख्यमंत्री ने 14 विकास योजनाओं का लोकार्पण और 02 विकास योजनाओं का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami)  ने कहा कि उनकी सरकार ने प्रदेश में आठ वर्षों में एक लाख करोड़ की योजनाओं का कार्य धरातल पर अवतरित किया गया जो दशकों से रुकी हुई थीं। उन योजनाओं पर स्वीकृति प्रदान की गई है। हल्द्वानी में जमरानी बांध की परियोजना पर अन्तिम स्वीकृति भारत सरकार से प्राप्त हो चुकी है, जल्द ही इस योजना पर कार्य प्रारम्भ होगा। उन्होंने कहा उत्तराखंड का युवा एवं किसान विकास की मुख्यधारा की ओर अग्रसर हो रहे हैं, जिससे आने वाले वर्षों में उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य में शुमार होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में गतिमान में यह विकास कार्य रामनगर शहर के साथ ही उसके आसपास के क्षेत्रों के लोगों लिए कारगर सिद्ध होंगे।

मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) ने कहा हम नकल अधिनियम का कानून लेकर आये। इस कानून के लागू होने से नकल करने और कराने वालों पर कठोर सजा दी जायेगी। नकल करने और कराने वाले अब इस सम्बन्ध में सोच भी नही सकते हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं को समयबद्व तरीके से करायेंगे।उन्होंने कहा कि सरकार अप्रैल माह में चार बड़ी परीक्षाएं करने जा रही है।

उन्होंने कहा कि सभी परीक्षाएं कलेन्डर वर्ष के अनुसार होगी। उन्हाेंने कहा कि हमारा लक्ष्य अन्त्योदय के सिद्धान्त पर कार्य करना है यानि कि समाज के अन्तिम छोर के व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। राज्य में पर्यटन एवं रोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार कार्य कर रही है। हमारा बजट रोजगार परक है। हम सरलीकरण, समाधान एवं विस्तारण मंत्र पर कार्य कर रहे हैं, जिससे उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बन सके।

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने इन योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण-

रामनगर और बैलपड़ाव में वाल पेंटिग, कल्चर पेंटिंग योजना के लिए कुल लागत 20.00 लाख की योजनाओं का लोकार्पण, मुख्यमंत्री घोषणा संख्या 140 रामनगर के गांधीनगर मार्ग से ढैला बैराज, श्मशानघाट तक मार्ग निर्माण लागत 94.23 लाख, मुख्यमंत्री घोषणा संख्या 139 रामनगर के आनन्द नगर पीपलपड़ाव में जितेन्द्र के घर से चन्दन के घर तक निर्माण लागत 100.00 लाख, घोषणा संख्या 141 गांधीनगर शिवपुरी पुरानी बस्ती में जूनियर हाईस्कूल से मोहन प्रसाद के घर तक मार्ग निर्माण लागत 109.34 लाख, घोषणा संख्या 144 चन्द्रनगर मालधन चौड़ से श्मशानघाट तक मार्ग निर्माण कार्य लागत 220.03 लाख, घोषणा संख्या 143 मालधन चौड़ में ओमपाल चौधरी के घर से मुख्य मार्ग तक निर्माण कार्य लागत 80.15 लाख, घोषणा संख्या 142 ग्राम पंचायत गौतम नगर में भूपालराम के घर से चन्द्रनगर मुख्य मार्ग तक निर्माण कार्य लागत 48.29 लाख, रामनगर-हल्द्वानी -काठगोदाम -सितारगंज बिजटी मोटर मार्ग सतह निर्माण लागत 643.75 लाख, कालाढूगी के सरदार नगर-बाजपुर केशोवाला-बैलपडाव-कोटाबाग पुनः निर्माण कार्य लागत 2063.03 लाख, तुमडियाडाम में द्वितीय 60 मीटर स्पान निर्माण हेतु कार्य लागत 653.72, घोषणा संख्या 639 रामनगर में रिंग रोड का पुनः निर्माण कार्य लागत 751.14 लाख, नैनीताल-कालाढूगी-बाजपुर मोटर मार्ग सतह निर्माण कार्य लागत 378.81 लाख, रामनगर-कालाढूगी के नयांगाव से ढिकुली तक विद्युत लाइनों का सुदृढ़ीकरण एवं लाइन शिफ्टिंग कार्य लागत 459.33 लाख तथा मुख्यमंत्री घोषणा संख्या 642 रामनगर मे रिंगरोड हाथीडंगर से मालधन ढेला तक पुनः निर्माण कार्य लागत 282.86 लाख, कुल 5904.68 लाख की योजनाओं का लोकार्पण किया।

जैश, अलकायदा और आईएस जैसे आतंकी संगठनों से यूपी को मिली मुक्ति

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने पुरानी तहसील में खाली पडी भूमि पर बहुमंजिला पार्किंग निर्माण लागत 1300.00 लाख एवं रामनगर में अन्तर्राज्यीय बस टर्मिनल का निर्माण कार्य लागत 2857.34 लाख की योजनाओं का शिलान्यास किया गया। उन्होंने रामनगर में कार्बेट पार्क स्वागत कक्ष को आमडंडा में शिफ्ट करने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने रामनगर में एनएच मार्ग के दोनो ओर विद्युत लाइन को भूमिगत करने तथा रामनगर में प्राइवेट बसों हेतु सिंचाई विभाग की भूमि पर बस स्टेट बनाने की घोषणा की।

कार्यक्रम में विधायक दीवान सिंह बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया , जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, प्रमुख रेखा रावत, महेश जीना, प्रमोद नैनवाल, डा. अनिल कपूर डब्बू, के साथ ही आयुक्त दीपक रावत, डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे आदि मौजूद थे।

Related Post

मोदी पर हमलावर ममता, बोलीं- इमरजेंसी से भी गंभीर हालात, अब पूरे देश में ‘खेला होबे’

Posted by - July 28, 2021 0
नई दिल्ली दौरे पर आईं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पेगासस स्‍कैंडल और दैनिक भास्‍कर पर छापा मामले…
CM Vishnu dev Sai

नक्सलियों द्वारा बंदूक छोड़ना हर्ष का विषय: विष्णु देव साय

Posted by - May 14, 2024 0
रायपुर। प्रदेश की विष्णु सरकार द्वारा लाई गई आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर लगातार नक्सली बंदूक छोड़कर समाज की मुख्य…
CM Bhajan Lal

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव से हो रहे युवाओं के सपने साकार : भजनलाल शर्मा

Posted by - November 4, 2024 0
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal) ने कहा है कि राज्य सरकार पांच वर्षों में निजी क्षेत्र में…
CM Dhami

सीएम धामी ने काशीपुर को दी सौगात, करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

Posted by - May 15, 2023 0
काशीपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  (CM Dhami) ने यहां आयोजित कार्यक्रम में विधिवत पूजा अर्चना के साथ भाजपा…