देहरादून। उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ बनाया जा रहा है इसके लिए नई नियुक्तियां की गई है। स्वास्थ्य सेवाओं को और श्रेष्ठ बनाने के लिए प्रदेश के सभी चिकित्सालयों में तैनाती के लिए नवनियुक्त एएनएम को नियुक्तियां दे दी गई हैं।
बुधवार को मुख्यमंत्री आवास देहरादून में नवनियुक्त एएनएम को नियुक्ति पत्र सीएम (CM Dhami) ने सौंपे हैं। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के 824 नवनियुक्त एएनएम को नियुक्ति पत्र सीएम ने बांटे हैं।
22 अप्रैल को खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट
ये सभी एएनएम प्रदेश के सीमांत क्षेत्रों में अगले 5 सालों तक स्वास्थ्य सेवाएं देने का काम करेंगी। मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि राज्य सरकार ने जो संकल्प विभागों में रिक्त पदों को भरने का लिया था उसी दिशा में एएनएम की नियुक्तियां भी एक मजबूत कदम है।