CM Dhami

बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई देकर मुख्यमंत्री बोले- अनुत्तीर्ण विद्यार्थी न हों निराश

71 0

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आपके कठिन परिश्रम और लगन का प्रतिफल है।

अभिभावकों से अपील, बच्चों पर दबाव न बनाएं बल्कि दें साथ

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए विद्यार्थी निराश न हों। धामी (CM Dhami) ने अभिभावकों से अनुरोध किया कि बच्चों पर दबाव न बनाएं, बल्कि उनका साथ दें। ये जीवन में सफलता का आखिरी मापदंड नहीं है।

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा : सौ प्रतिशत अंक लाकर गाड़े सफलता के झंडे

आप सभी पूर्ण मनोयोग और अधिक मेहनत के साथ प्रयास कर सफलता को प्राप्त कर सकते हैं। हर कोई कभी-कभी विफल होता है और यह एक विफलता उन्हें परिभाषित नहीं करती है। सलाह है कि अगली परीक्षा के लिए अभी से परिश्रम में जुट जाएं।

Related Post

एमपी: केंद्रीय मंत्री बनते ही सिंधिया ने मप्र को दी बड़ी सौगात

Posted by - July 11, 2021 0
भाजपा के राज्यसभा सांसद और मप्र के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को हाल ही में केंद्रीय मंत्री बनाया गया है।…