Site icon News Ganj

शौर्य महोत्सव से भावी पीढ़ियों को भी देश सेवा की सीख मिलती है : मुख्यमंत्री धामी

CM Dhami

CM Dhami

गोपेश्वर। चमोली जिले के चेपड़ो में आयोजित तीन दिवसीय शौर्य महोत्सव (Shaurya Mahotsav) का शनिवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हो गया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) वर्चुअल माध्यम से जुड़े।

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि वे विशेष कारणवश उपस्थित नहीं हो पाए हैं, इसीलिए वर्चुअल माध्यम से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमर शहीदों को याद करने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन जरूरी है। ऐसे कार्यक्रमों से भावी पीढ़ियों को भी देश सेवा की सीख मिलती है।

10 जनपदों में शत प्रतिशत पहुंचा रियल टाइम खतौनी का कार्य

मेले के तीसरे दिन मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री (CM Dhami) के समन्वयक दलवीर दानू रहे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर लोक गायक मृणाल रतूड़ी, महिला मंगल दल चेपड़ो एव शहीद भवानी दत्त जोशी स्मारक इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

Exit mobile version