जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) की मां गोमती देवी (Gomti Devi) की तबीयत खराब हो गई है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ आने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। शर्मा की मां गोमती देवी को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्णा (CM Bhajanlal Sharma) की मां गोमती देवी (Gomti Devi) को मंगलवार को सांस लेने में तकलीफ आ रही थी, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल लाया गया। फिलहाल गोमती देवी को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।
बताया जाता है कि गोमती देवी (Gomti Devi) का ऑक्सीजन लेवल कम हुआ है। चेस्ट में सीओ2 लेवल बढ़ा हुआ है। डॉक्टर विवेक भारद्वाज की देखरेख में उनका इलाज हो रहा है।
भरतपुर में सीएम भजनलाल शर्मा के रोड शो पर व्यापारियों ने जेसीबी से की पुष्प वर्षा
डॉक्टर विवेक भारद्वाज ने बताया कि 24 घंटे तक सीएम की मां को ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।