Site icon News Ganj

स्वर्णकार समाज सदैव मेहनती और विश्वास करने वाला समाज रहा है : सीएम भजनलाल शर्मा

CM Bhajanlal Sharma

CM Bhajanlal Sharma

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने आज मुख्यमंत्री निवास पर स्वर्णकार समाज के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया उनके मुलाकात की इस अवसर पर स्वर्णकार समाज के पूर्व अधिकारी, व्यापारी, भाजपा पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का सम्मान किया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने (CM Bhajanlal Sharma) कहा स्वर्णकार समाज सदैव मेहनती और विश्वास करने वाला समाज रहा है जहां आज परिवारों में एक दूसरे पर विश्वास नहीं है वहां स्वर्णकार समाज पर लोगों का भरोसा है।

अपना सोना चांदी पैसा सिर्फ विश्वास पर लोग दे देते है और आर्थिक मजबूरी में भी स्वर्णकार समाज सबसे पहले याद आने वाला समाज है मुख्यमंत्री (CM Bhajanlal Sharma) ने कहा आर्थिक असमानता आज कल हर जगह दिखाई देती है इसको खत्म करने की जरूरत है।

भाजपा जिला मंत्री, मीडिया संयोजक मनीष सोनी ने मां करणी का चित्र भेंट कर सम्मान किया स्वर्णकार समाज प्रतिनिधि मंडल ने स्वर्णकला बोर्ड गठन करने की मांग रखी जिससे समाज को सामाजिक और आर्थिक बल मिलेगा इसके साथ छोटे कारीगरों को कम ब्याज दर पर राज्य सरकार द्वारा ऋण दिलाने की बात कही सभी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया।

Exit mobile version