CM Bhajanlal Sharma

मुख्यमंत्री ने कृषि उपज मंडी समितियों के विकास के लिए 24 करोड़ रुपये से अधिक की मंजूरी दी

24 0

जयपुर। किसानों और व्यापारियों के लिए कृषि उपज मंडी समितियों में अधिक से अधिक सुविधाएं विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने 24 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों के लिए प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति दी है।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शर्मा ने कृषि उपज मंडी समिति लालसोट, भवानीमंडी, देवली और कोटपुतली में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 7.27 करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत की है।

विज्ञप्ति में कहा गया है, “इसके अलावा, कृषि उपज मंडी समिति लूणकरणसर, श्रीकरणपुर, बीकानेर (अनाज), पूगल रोड (अनाज), बीकानेर, खाजूवाला, माधोपुर, नोखा, श्रीडूंगरगढ़ और पदमपुर में संपर्क सड़कों के निर्माण के लिए 16 73 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं ।”

विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) द्वारा उपरोक्त कार्यों के लिए स्वीकृत की गई लगभग 24 करोड़ रुपए की राशि से कृषि उपज मंडी समितियों का बुनियादी ढांचा मजबूत होगा , जिससे व्यापारियों और किसानों को अधिकतम सुविधाएं मिलेंगी।

साथ ही संपर्क सड़कों के निर्माण से किसानों और आम जनता को मंडी समिति तक पहुंचने में सुविधा होगी। साथ ही, किसानों को कृषि जिंसों को बेचने में समय और ईंधन की भी बचत होगी।

Related Post

PM Modi

कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा सुनना गुनाह, नेताओं ने राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को ठुकरा दिया: मोदी

Posted by - April 23, 2024 0
राजस्थान। मोदी (PM Modi) ने राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर बड़ा हमला…
CM Bhajan Lal Sharma

अन्नदाता के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध- मुख्यमंत्री भजनलाल

Posted by - July 12, 2024 0
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने कहा कि किसान देश के अन्नदाता हैं। करोड़ों देशवासियों का पेट भरने…