Site icon News Ganj

सीएम ने दीपावली पर उपलब्धियां गिनाईं, विकसित राजस्थान के विज़न को किया प्रस्तुत

CM Bhajan Lal Sharma

CM Bhajan Lal Sharma

यपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। सोशल मीडिया पर साझा किए गए 1 मिनट 21 सेकंड के वीडियो में उन्होंने किसानों के लिए एमएसपी में वृद्धि और बुजुर्गों की पेंशन में बढ़ोतरी जैसी योजनाओं को बड़ी उपलब्धियों के रूप में प्रस्तुत किया। वीडियो में समाज के हर वर्ग के लिए सरकार द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख है, जिसमें शिक्षा, चिकित्सा, महिला सशक्तिकरण और आमजन के जीवन स्तर को सुधारने के लिए उठाए गए कदम शामिल हैं।

साथ ही, सीएम (CM Bhajan Lal Sharma) ने “विकसित राजस्थान” के अपने विजन को उजागर करते हुए प्रदेशवासियों से एक दिया जलाने की अपील की।
इससे पहले सीएमआर में दीपावली समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें आईएएस, आईपीएस अधिकारी, विधायक, जनप्रतिनिधि और मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।

राइजिंग राजस्थान को देश और विदेश से मिल रहा समर्थन: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

इस अवसर पर मुख्यमंत्री (CM Bhajan Lal Sharma) ने सभी से व्यक्तिगत मुलाकात कर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दीं और समारोह में शामिल मेहमानों का स्वागत किया।

Exit mobile version