CM Bhajan Lal

सीएम भजनलाल ने बस में किया निरीक्षण, राइजिंग राजस्थान की तैयारियों को दिया अंतिम रूप

43 0

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal) ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुरुवार को बस में बैठकर जयपुर शहर का दौरा किया। उन्होंने जयपुर एयरपोर्ट से आयोजन स्थल जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) तक तैयारियों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को समिट को ऐतिहासिक बनाने के लिए निर्देश दिए।

राजस्थान के औद्योगिक विकास में होगा बड़ा योगदान:  

मुख्यमंत्री (CM Bhajan Lal) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह समिट राजस्थान के औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह आयोजन राज्य को खनन, शिक्षा, चिकित्सा और ऑटोमोबाइल जैसे क्षेत्रों में आगे ले जाने में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि समिट में राज्य की मेहमाननवाजी और सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिलेगी।

सुविधाओं और व्यवस्थाओं पर विशेष जोर 

मुख्यमंत्री (CM Bhajan Lal) ने एयरपोर्ट से आयोजन स्थल तक साफ-सफाई, ट्रैफिक, सड़कों के सुदृढ़ीकरण और शहर के सौंदर्यीकरण की व्यवस्था की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि देश-विदेश से आने वाले निवेशकों और अतिथियों के स्वागत में कोई कमी न हो।

आयोजन स्थल पर समीक्षा:

मुख्यमंत्री (CM Bhajan Lal) ने आयोजन स्थल जेईसीसी पहुंचकर उद्घाटन सत्र और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। इसके बाद जयमहल पैलेस में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियों का भी अवलोकन किया।

इस अवसर पर उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़, राज्यमंत्री के. के. विश्नोई, मुख्य सचिव सुधांश पंत और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। राजस्थान सरकार की यह पहल राज्य के औद्योगिक विकास और वैश्विक पहचान को एक नई दिशा देने की ओर अग्रसर है।

Related Post

NIKITA TOMAR

निकिता मर्डर केस में मुख्य आरोपी तौसीफ और रेहान दोषी करार, शुक्रवार को आएगा फैसला

Posted by - March 24, 2021 0
फरीदाबाद । निकिता तोमर हत्याकांड (Nikita Murder Case)  में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने तौसीफ और रेहान को दोषी करार दिया…

विपक्ष ने पूछा कहां है दो करोड़ रोजगार? भाजपा प्रवक्ता बोले अब लोग नौकरी नहीं अपना काम कर रहे

Posted by - August 6, 2021 0
कोरोना संकट के बीच देश इस वक्त महंगाई एवं बेरोजगारी से बुरी तरह से जूझ रहा है, ऐसे में विपक्ष…
Online betting

ऑनलाइन सट्टेबाजी से सरकार नाराज, विज्ञापनों के खिलाफ जारी एडवाइजरी

Posted by - June 13, 2022 0
नई दिल्ली: सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सोमवार को ऑनलाइन सट्टेबाजी (Online betting) प्लेटफार्मों के विज्ञापन (Advertisement) से बचने के…