Site icon News Ganj

CM भगवंत मान ने पंजाब के किसानों के लिए किया बड़ा ऐलान

Bhagwant Mann

Bhagwant Mann

चंडीगढ़: मान सरकार का पंजाब के किसानों के लिए एक बार फिर से एक बड़ा ऐलान सामने आया है। सीएम भगवंत (Bhagwant Mann) ने मूंग की खरीददारी को लेकर बात कही है। मूंग बेचने पर पंजाब के किसानों को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। मूंग के लिए MSP से कम खरीददारी पर पंजाब के किसानों को जो नुकसान हो रहा है उसे भरने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। मूंग के लिए 7275 रूपए प्रति क्विंटल की MSP रखी गई थी।

सीएम मान ने कहा कि उन्होंने ही पंजाब के किसानों से मूंग बोने को कहा था और किसानों ने बोई। ऐसे में उनकी जिम्मेदारी है कि वह इस फसल में किसानों को नुकसान न होने दें। सीएम मान ने कहा कि अगर किसी की मूंग 7000 रूपए क्विंटल जा रही है तो उसे सरकार 275 प्रति क्विंटल और देगी।

यूपी और उत्तराखंड में ‘बड़ौदा जन धन प्लस’ की शुरुआत

सीएम मान ने कहा कि अगर किसी की मूंग 6500 रूपए जा रही है तो उसे 775 प्रति क्विंटल का भुगतान होगा। इसके साथ ही अगर किसी की खराब से खराब मूंग भी है और 6000 में जा रही है तो उसे 1000 प्रति क्विंटल का और भुगतान करते हुए 7000 में खरीद लिया जाएगा। सीएम मान ने यह भी कहा कि जो मूंग कम कीमत पर बेच चुके हैं उनको भी पूरी कीमत मिलेगी। सरकार के पास उनका रिकॉर्ड है, वित्त विभाग को आदेश जारी कर दिए गए हैं।

सिडबी और ग्रांट थॉर्नटन भारत ने किया एमएसएमई इकोसिस्टम के विकास पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

Exit mobile version