Site icon News Ganj

सीजेआई एनवी रमण ने एक साथ दिलाई 9 जजों को शपथ, देश के इतिहास ऐसा पहली बार

सुप्रीम कोर्ट में हाल ही में नियुक्त नौ नए न्यायाधीशों को सीजेआई एनवी रमण मंगलवार को शपथ दिलाई।यह पहला मौका है जब इतना बड़ा शपथ समारोह हुआ। नौ नए न्यायाीधीशों में तीन महिला न्यायाधीश शामिल हैं। शपथ ग्रहण समारोह उच्चतम न्यायालय के अतिरिक्त भवन परिसर के सभागार में आयोजित किया गया। सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में यह पहला मौका है जब नौ जजों को एक साथ शपथ दिलाई गई।

आमतौर पर नए जजों को शपथ प्रधान न्यायाधीश के कोर्ट रूम में दिलाई जाती है।सुप्रीम कोर्ट के जज की नियुक्ति के बारे में जानने से पहले आपको बताते हैं कि आज जिन 9 जजों ने शपथ ली है, उनमें कौन-कौन से जजों का नाम शामिल है।  चीफ जस्टिस ने कर्नाटक के मुख्य न्यायाधीश ए.एस. ओका समेत 9 जजों को शपथ दिलाई है। ओका सभी HC के मुख्य न्यायाधीशों में सबसे वरिष्ठ मुख्य न्यायाधीश हैं।  इनके अलावा गुजरात के मुख्य न्यायाधीश विक्रम नाथ, सिक्किम के मुख्य न्यायाधीश जे.के. माहेश्वरी, तेलंगाना की मुख्य न्यायाधीश हिमा कोहली ने भी शपथ ली है।  हिमा कोहली हाईकोर्ट की एकमात्र सेवारत महिला मुख्य न्यायाधीश भी हैं।

मध्य प्रदेश मे नाबालिग लड़की को नौकरी का झांसा देकर भाजपा नेता संजीव मिश्रा ने किया रेप

वहीं, मद्रास HC के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सी.टी. रवि कुमार, न्यायमूर्ति एम.एम. सुंदरेश, न्यायमूर्ति बेला एम. त्रिवेदी और वरिष्ठ अधिवक्ता पीएस नरसिंह ने शपथ ली है। इन जजों की शपथ के साथ ही भारत को पहली महिला चीफ जस्टिस मिलने का रास्ता भी साफ हो गया है. दरअसल, इन 9 जज में केरल हाईकोर्ट की न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी वी नागरत्ना का नाम भी शामिल है, जो आगे चलकर चीफ जस्टिस भी बन सकती हैं।  शपथ लेने वालों जजों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं।

Exit mobile version