वैभव कृष्ण के निलंबन पर बोले मुख्य सचिव

वैभव कृष्ण के निलंबन पर बोले मुख्य सचिव, नैतिक मूल्यों की अवहेलना करने वालों को मिलेगा दंड

816 0

लखनऊ। नोएडा के सस्पेंड एसएसपी वैभव कृष्ण के लेटर बम के बाद यूपी का पूरा प्रशासन सहम गया है। वैभव कृष्ण ने जिस तरीके से ट्रांसफर और पोस्टिंग को लेकर आरोप लगाए हैं। उसके बाद उन्हें सर्विस रूल बुक का हवाला देते हुए ससपेंड कर दिया गया है। इस पूरे मामले में एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान यूपी के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने कहा कि जो भी नैतिक मूल्यों से हटकर कार्य करेगा उसको दंड दिया जाएगा।

ब्यूरोक्रेसी का कार्य करने का होता है एक तरीका,  जनता के लिए काम करना उसका पहला लक्ष्य

उन्होंने कहा कि ब्यूरोक्रेसी का कार्य करने का एक तरीका होता है। जनता के लिए काम करना उसका पहला लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि जो भी उन तरीकों को तोड़ता है और नैतिक मूल्यों से हटता है। तो सरकार उसके खिलाफ कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटती है।

लखनऊ और नोएडा में कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के सवाल पर मुख्य सचिव ने कहा कि ऐसा सुझाव आया है। प्रदेश सरकार इस पर विचार कर रही है। सुझाव आते रहते हैं और जो बेहतर होता है, उसके लिए हम कार्य करते हैं।

IND vs SL: सीरीज फतह करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया 

भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे पांच आईपीएस अफसरों- अजयपाल शर्मा, सुधीर सिंह, हिमांशु कुमार, राजीव नारायण मिश्रा व गणेश साहा पर भी कार्रवाई

बता दें कि योगी सरकार ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए नोएडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण को निलंबित कर दिया है। उनके साथ ही, भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे पांच आईपीएस अफसरों- अजयपाल शर्मा, सुधीर सिंह, हिमांशु कुमार, राजीव नारायण मिश्रा व गणेश साहा पर भी कार्रवाई करते हुए उन्हें हटाया गया है। बता दें कि सीएम योगी मुख्यमंत्री कार्यालय में भेजे गए गोपनीय पत्र के लीक होने से नाराज थे।

एसएसपी वैभव कृष्ण पर एक महिला के साथ चैट वायरल होने के मामले में  हुई कार्रवाई

एसएसपी वैभव कृष्ण पर एक महिला के साथ चैट वायरल होने के मामले में कार्रवाई हुई है। वायरल चैट को लेकर गुजरात फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट आने के बाद ये कार्रवाई की गई है। लैब की रिपोर्ट में इन चैट्स को सही पाया गया है। जबकि, वैभव कृष्ण ने इन्हें फर्जी बताया था। हालांकि, लैब की रिपोर्ट में ये वीडियो एडिटेड और मार्फ्ड नहीं पाए गए।

Related Post

सपना चौधरी

सपना चौधरी का वेस्टर्न लुक सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, फैंस कर रहे हैं तारीफ

Posted by - March 1, 2020 0
नई दिल्ली। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी पूरे देश के लोगों के दिलों पर राज करती हैं। फैन्स सपना के डांस…
CM Vishnudev Sai

जांजगीर कुएं हादसे में मृतकों के परिजनों को साय सरकार ने की पांच-पांच लाख देने की घोषणा

Posted by - July 5, 2024 0
रायपुर। जांजगीर-चांपा के बिर्रा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम किकिरदा में पांच लोगों की दम घुटने से हुई मौत के…