मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कोविड-19 रोधी टीका लगवाया। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री ने राजधानी लखनऊ स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में कोविड-19 रोधी टीका लगवाया। अस्पताल की नर्सिंग अफसर सिस्टर रश्मि जीत सिंह ने योगी को कोवैक्सीन का टीका लगाया। मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके भी इसकी जानकारी दी।
बंगाल में 31 सीटों पर 205 उम्मीदवार मैदान में
उन्होंने लिखा कि आज मैंने लखनऊ स्थित डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में कोरोना वायरस के स्वदेशी टीके की पहली खुराक ली। मैं, उत्तर प्रदेश को कोरोना मुक्त बनाने हेतु सभी योज्ञ लोगों से टीका लगवाने का आह्वान करता हूं। आइए, कोरोना वायरस के विरुद्ध संघर्ष में हम सभी सहभागी बनें।