Site icon News Ganj

मुख्यमंत्री रावत कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए

Teerath Singh Rawat

Teerath Singh Rawat

उत्तराखंड। पिछले माह कोविड-19 से पीड़ित हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Chief Minister Rawat) अब संक्रमण मुक्त हो गए हैं। सोशल मीडिया पर स्वयं यह सूचना साझा करते हुए मुख्यमंत्री रावत (Chief Minister Rawat) ने कहा कि उनकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने ट्वीट किया, ”बीते 48 घंटों में दो बार मेरी कोरोना जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।”

 

उत्तराखंड में सभी पत्रकारों का होगा वैक्सीनेशन, सीएम ने दिए निर्देश

पिछले माह कोविड-19 से पीड़ित हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Chief Minister Rawat) अब संक्रमण मुक्त हो गए हैं।

सोशल मीडिया पर स्वयं यह सूचना साझा करते हुए मुख्यमंत्री रावत (Chief Minister Rawat) ने कहा कि उनकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने ट्वीट किया है, ‘‘बीते 48 घंटों में दो बार मेरी कोरोना जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।’’

उन्होंने इसके लिए ईश्वर का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करने वाले प्रदेशवासियों, शुभचिंतकों और समस्त कार्यकर्ताओं के वह हृदय से आभारी हैं।

मुख्यमंत्री रावत (Chief Minister Rawat) 22 मार्च को कोविड 19 से ग्रस्त हुए थे और इस कारण उनका दिल्ली का प्रस्तावित दौरा रद्द हो गया था जहां उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय नेताओं से भेंट करनी थी ।

Exit mobile version