सम्भल: यूपी के सम्भल नगर में कोतवाली क्षेत्र में तालिब हुसैन नाम का व्यक्ति अपने होटल पर देवी-देवताओं के चित्र वाले कागजों पर चिकन (Chicken) रखकर बेच रहा था, इस बात कई लोग नाराज थे। जिसके बाद कुछ लोगो ने पुलिस से शिकायत की, मौके पर पहुंची पुलिस ने देवी-देवताओें की तस्वीरों वाले अखबार में चिकन रखकर बेचने से रोका तो चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद किसी तरह से पुलिस ने होटल संचालक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने वरिष्ठ उप निरीक्षक अजय कुमार द्वारा दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में सोमवार को बताया कि देवी-देवताओं के चित्र वाले कागजों पर चिकन रखकर बचने पर कुछ लोगों ने इसकी शिकायत तब मौके पर पहुंची पुलिस पर आरोपी ने हमला बोल दिया।
Vivo पर आई ED की आफत, 40 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी
इस मामले में तालिब के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 153 ‘अ’ (वैमनस्य फैलाना), 295 ए (किसी वर्ग के धर्म का अपमान करने), 353 (सरकारी काम में बाधा डालना) और 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। मौके से देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले अखबार की प्रतियां तथा हमले में इस्तेमाल चाकू बरामद किया गया है।