CM Vishnudev Sai

छत्तीसगढ़ में बनेगी फिल्म सिटी, केंद्र से मिली 147.66 करोड़ की सौगात

41 0

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) के प्रयासों से छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड को केंद्र सरकार से एक बड़ी सौगात मिली है। केंद्र सरकार ने “स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट्स फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट 2024-25” योजना के तहत राज्य की दो प्रमुख पर्यटन परियोजनाओं के लिए 147.66 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान की है। इन परियोजनाओं में चित्रोत्पला फिल्म सिटी का निर्माण और जनजातीय और सांस्कृतिक कन्वेंशन सेंटर का निर्माण शामिल हैं।

परियोजनाओं की लागत और महत्व

इन परियोजनाओं में, माना तूता रायपुर में चित्रोत्पला फिल्म सिटी का निर्माण 95.79 करोड़ रूपए की लागत से किया जाएगा, जबकि जनजातीय और सांस्कृतिक कन्वेंशन सेंटर के निर्माण पर 51.87 करोड़ रूपए खर्च होंगे। इन परियोजनाओं का उद्देश्य छत्तीसगढ़ में पर्यटन ढांचे को सुदृढ़ करना और राज्य की अद्वितीय संस्कृति को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करना है।

रोजगार और विकास के नए अवसर

इन परियोजनाओं से न केवल राज्य में पर्यटन क्षेत्र का विकास होगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे। इसके साथ ही, छत्तीसगढ़ को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) की इस पहल से राज्य में पर्यटन के क्षेत्र में व्यापक बदलाव आ सकता है।

केंद्र सरकार से मिली स्वीकृति

15 अक्टूबर 2024 को छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक विवेक आचार्य ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से नई दिल्ली में मुलाकात की थी।

इस दौरान उन्होंने राज्य की पर्यटन योजनाओं के बारे में जानकारी दी और “स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट्स फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट” योजना के तहत रायपुर में फिल्म सिटी, कन्वेंशन सेंटर, वेलनेस रिसॉर्ट और नेचर सिटी जैसी परियोजनाओं के लिए लगभग 300 करोड़ रुपये का प्रस्ताव प्रस्तुत किया था। इस परिप्रेक्ष्य में केंद्र सरकार ने फिल्म सिटी और कन्वेंशन सेंटर के निर्माण के लिए 147.66 करोड़ रूपए की स्वीकृति दी है।

छत्तीसगढ़ में पर्यटन के नए द्वार

भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा उठाए गए इस कदम से छत्तीसगढ़ में फिल्म मेकिंग और फिल्म टूरिज्म के लिए नई संभावनाओं के द्वार खुल गए हैं। छत्तीसगढ़ का यह कदम राज्य को एक महत्वपूर्ण वैश्विक पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Related Post

1 करोड़ 47 लाख रुपये का ड्राफ्ट सीएम योगी को सौंपा

नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन जल निगम के तरफ से 1 करोड़ 47 लाख रुपये का ड्राफ्ट सीएम योगी को सौंपा

Posted by - April 28, 2020 0
लखनऊ। कैबिनेट मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन आशुतोष टंडन “गोपाल जी”, प्रमुख सचिव दीपक…
PM Modi worshiped in Parvati Kund

पीएम मोदी ने पार्वती कुंड में की पूजा-अर्चना, सीएम धामी भी रहे मौजूद

Posted by - October 12, 2023 0
पिथौरागढ़। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) गुरुवार को उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। यहां पर पिथौरागढ़ के…