नई दिल्ली। छठ महापर्व (Chhath Mahaparva) की शुरूआत बुधवार 18 नवंबर से नहाय-खाय के साथ हो गई है। बता दें कि कार्तिक मास की षष्टी को मनाया जाने वाला यह व्रत बेहद कठिन माना जाता है। नहाय खाय के साथ शुरू होने वाले इस महापर्व में सूर्य भगवान की विशेष उपासना की जाती है। छठ पूजा करते समय कई नियमों और बातों का ध्यान रखा जाता है।
घरेलू बाजार में सोने-चांदी की चमक पड़ी फीकी,जानें ताजा भाव
आइए बताते हैं कि छठ पूजा के दौरान किन-किन बातों का रखना चाहिए ध्यान?
1-छठी मईया का प्रसाद बनाते समय पवित्रता का ध्यान रखें। प्रसाद अपने हाथ पैर धोकर ही तैयार करें। इस दौरान मांसाहार का सेवन भी करने से बचे।
2-छठ पूजा में चढ़ाए जाने वाले प्रसाद को तैयार करने वाले को तब तक कुछ नहीं खाना चाहिए जब तक प्रसाद तैयार न हो जाए।
3-छठी माई का प्रसाद बनाते समय ध्यान रखें उस पर आपका पैर नहीं लगना चाहिए। छठ का प्रसाद जहां बन रहा हो वहां भोजन नहीं करना चाहिए। इससे पूजा अशुद्ध मानी जाती है।
4-छठी माता की मनौती को नहीं भूलना चाहिए। जो मनौती हो उसे समय पर पूरा कर लेना चाहिए।
5-सूर्य को अर्घ्य देते समय चांदी, स्टील, शीशा और प्लास्टिक के बने बर्तनों का प्रयोग नहीं करना चाहिए।