लखनऊ डेस्क। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि यानी आज से छठ पूजा की शुरूवात हो रही है इस पर्व की महिमा इतनी अधिक है कि चार दिन तक चलने वाले पर्व में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाता है। इस दौरान प्रसाद बनाते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। आइए जानें कौन सी हैं वो बातें जिनका रखना है विशेष ध्यान –
ये भी पढ़ें :-Chhath Puja 2019: सूर्य की उपासना का महापर्व छठ 31 अक्टूबर से हो रहा है शुरू
1-प्रसाद खाने से पहले अपने हाथ और पैर अच्छे से धो लें। इन 4 दिनों में शराब और सिगरेट को भूल ही जाएं तो बेहतर होगा।
2-छठ की पूजा परिवार के सभी व्यक्तियों को एकसाथ मिलकर करनी चाहिए। इसके बाद सूर्य देव को अर्घ्य देकर एक साथ बैठकर भोजन करें।
3-छठ का प्रसाद बनाते समय याद रखें कि भोजन में प्याज और लहसुन का इस्तेमाल बिल्कुल न किया जाए। भोजन शाकाहारी और शुद्ध देसी घी में ही बनाएं।
4-खाना बनाने के लिए सिर्फ सेंधा नमक का ही इस्तेमाल करें। ध्यान रखें कि आपको प्रसाद बनाते समय नमक या नमक से बनी किसी चीज को हाथ नहीं लगाना है।